भीलवाड़ा. जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को पूरी तरह से खत्म करने के लिए 20 मार्च से लगे कर्फ्यू को 3 अप्रैल से महाकर्फ्यू में तब्दील कर दिया गया, जो कि अब तक जारी है.इस दौरान लोगो को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने सिटी स्टोर एप की शुरूआत की. लेकिन, लोगों की शिकायत है कि ऐप के जरिए सामान मंगवाने पर काफी वक्त लगा रहा है, जिससे काफी परेशानी हो रही है.
बता दें कि इस एप के जरिए भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने शहरवासियों को महाकर्फ्यू के दौरान घर बैठे सब्जी और फल मंगवाने की भी सुविधा दी है. इसमें सब्जियों और फलों के रेट भी निश्चित किए गए हैं. लेकिन, बताया जा रहा है मंगवाने के 36 घंटे बीतने के बावजूद कि सब्जियों और फल घर तक नहीं पहुंचाया जा रहा है. इससे शहरवासियों मजबूरन घरों से बाहर निकलकर जरुरत के सामान लेने पड़ रहे हैं.
पढ़ें: गायक भानु प्रताप सिंह ने किया कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया, गाया ये गाना...
स्थानीय जय कुमार ने बताया कि उन्होंने 3 दिन पहले सिटी स्टोर ऐप डाउनलोड करके सब्जियों और फलों का ऑर्डर दिया था. लेकिन, 36 घंटे बीतने के बावजूद सब्जी और फल नहीं मिला. मजबूरन बाजार आना पड़ा है. यहां सरकारी खरीद से फल और सब्जी खरीद रहा हूं.