भीलवाड़ा. शहर में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ गया है. भीलवाड़ा में 3 डॉक्टर और तीन कंपाउंडर के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है और शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं जिले की सीमाओं को बंद करते हुए यहां से जो भी आने-जाने वाले नागरिक हैं. उनकी डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा.
जिले में 6 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भीलवाड़ा जिला कोरोना के थर्ड स्टेज में लगभग पहुंच चुका है. जिले में 28 आइसोलेशन मरीज आए, जिसमें से 25 मरीज भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल स्थित आइसोलेशन में भर्ती हैं. दो जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. एक मरीज जयपुर के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है. इन सभी 28 मरीजों के सैंपल मुख्यालय भेजे गए हैं, जिसमें से अब तक 17 मरीजों की रिपोर्ट आई है. उनमें से 11 की नेगेटिव और 6 की पॉजिटिव पाई गई है.
पॉजिटिव कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों में से 3 डाक्टर और तीन कंपाउंडर हैं. जो शहर के एक निजी अस्पताल में एक साथ कार्यरत थे. उस निजी अस्पताल की आईसीयू और ओपीडी बंद की जा चुकी है. वहीं इस अस्पताल में कार्यरत 253 कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. 22 फरवरी से उस अस्पताल में डॉक्टर ने 929 ओपीडी के मरीजों को देखा है. वहीं इस अस्पताल में अब तक 22 तारीख के बाद 5 हजार 580 ओपीडी में मरीज आए हैं. इन सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः जयपुर में कोरोना वायरस के 12 संदिग्ध मिले, सभी को किया गया आइसोलेट
भीलवाड़ा में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 300 टीमों का गठन किया है, जो भीलवाड़ा शहर में रह रहे 76 हजार घरों में सर्वे करेंगी. वहीं शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में 400 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाया गया है. जो जरूरत पड़ने पर 2 हजार बेड का बनाया जा सकता है. शहर में एक निजी फैक्ट्री में 1 लाख मास्क रिजर्व करवाए हैं. वहीं 70 हजार मास्क सीएमएचओ के पास उपलब्ध हैं. जिले में कर्फ्यू लगने के कारण धार्मिक, सांस्कृतिक और सामूहिक आयोजन नहीं होंगे. वहीं भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम बनाया है, जिनके नंबर 1482-233030 है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी, खुद को बचाएं, देश को बचाएंः राज्यपाल कलराज मिश्र
जहां जिले में पूरी तरह सील बंद कर दिया गया है. वहीं भीलवाड़ा में कोरोना वायरस की चेन को खत्म करने के लिए टीम मुस्तैद हो गई है. वहीं कर्फ्यू के दौरान भीलवाड़ा शहर में आवश्यक वस्तुएं जैसे कि पेट्रोल, मेडिकल, गैस व्यवस्था चालू रहेगी. आवश्यक सामग्री भंडार गृह द्वारा लोगों को घर पर उपलब्ध करवाई जाएगी. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि भीलवाड़ा जिला प्रशासन क्या पहल करता है, जिससे कोरोना वायरस का प्रकोप जिले में ज्यादा न फैले.