भीलवाड़ा. पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह जसोल की शनिवार को लंबी बीमारी के बाद देहांत हो गया. उनके देहांत के बाद भीलवाड़ा जिला भाजपा संगठन में शोक की लहर छा गई. जिले की समस्त भाजपा के राजनेताओं और पदाधिकारियों ने संवेदना व्यक्त की.
इस दौरान भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि दुख की बात है कि आज हमारे भारतीय जनता पार्टी के पुराने नेता, पूर्व सेना के मेजर और भारत के पूर्व विदेश, रक्षा और वित्त मंत्री रहे जसवंत सिंह जसोल का निधन हो गया है. हम उनको श्रद्धांजलि देते हैं.
पढ़ेंः पूर्व रक्षा मंत्री जसवंत सिंह का निधन, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक
जसवंत सिंह जसोल सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद भैरों सिंह शेखावत के संपर्क में आए और उसके बाद बीजेपी को मजबूत करने के लिए अपनी काफी सेवाएं दी. साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्रिमंडल में काफी अहम जिम्मेदारी थी. उनकी सेवाए सराहनीय रही. आज उनके निधन की खबर सुनते ही मैं उनको श्रद्धांजलि देता हूं. भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. वहीं, परिवार को इस दुख की घड़ी में दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.