ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में जिला कलेक्टर ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण - कलेक्टर ने किया निरीक्षण

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बुधवार को भीलवाड़ा जिले के दो उपखंड मुख्यालय पर क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली है. वहीं होम आइसोलेशन में आए दूसरे प्रवासी मजदूरों के घर पर भी पहुंच कर उनसे वार्तालाप की और कानून की पालना के लिए निर्देश दिए है. वहीं रास्ते में एक दुकानदार बिना मास्क लगाए हुए दुकान पर बैठा था. जिस पर दुकान को सीज करने के उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए है.

bhilwara news,  rajasthan news,  etvbharat news,  coronavirus in rajasthan,  भीलवाड़ा में क्वॉरेंटाइन सेंटर,  क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण,  कलेक्टर ने किया निरीक्षण,  जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट
क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण
author img

By

Published : May 6, 2020, 8:16 PM IST

भीलवाड़ा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए उपखंड स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. स्क्रीनिंग के दौरान जिन व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं, उन्हे इन सेंटर पर ठहराया गया है. अन्य लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उन पर निगरानी रखी जा रही है.

जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बुधवार को जिले के माण्डल और बनेड़ा उपखण्ड के क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. माण्डल स्थित आशीर्वाद वाटिका में 46 प्रवासियों का ठहराया गया है. साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार इनके भोजन आदि का प्रबंध किया गया है.

जिला कलेक्टर ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने यहां सफाई के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की और सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन किया. वहीं इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामलाल जाट, उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह और विकास अधिकारी उपस्थित थे.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: श्रमिकों को घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा रोडवेज, प्रबंध निदेश से ETV BHARAT की खास बातचीत

जिला कलेक्टर ने बनेड़ा के विवेकानन्द मॉडल स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया है. उन्होने अभी तक आए कुल प्रवासी व्यक्तियों, उनकी स्क्रीनिंग और टेस्टिंग आदि पर विस्तार से जानकारी ली है. वहीं मॉडल स्कूल में 18 व्यक्तियों का ठहराया गया है. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी महावीर प्रसाद नायक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

घर-घर जाकर मिले होम आइसोलेशन में रह रहे प्रवासियों से-

जिला कलेक्टर दोनों उपखंड मुख्यालयों पर होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से मिले. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और परिजनों से उचित दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने और घर में ही रहने की सलाह दी है.

साथ ही इस दौरान वो दीक्षा तम्बोली, निर्मल तम्बोली, मालविका जीनगर, ज्योति, अंजू देवी, मुरलीधर बिरला और ओमप्रकाश के घर गए और बाहर खड़े होकर उनसे बातचीत की. इसी प्रकार बनेड़ा में वे सुनील छीपा और अमित के घर गए और उन्हे सावधानी रखने की हिदायत देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.

पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थान के सबसे बड़े मंदिर श्रीनाथजी जी के भंडार पर 'लॉक', 8 करोड़ से ज्यादा की आय प्रभावित

दुकान सीज करवाई

मांडल तिराहे पर एक किराना एंड जनरल स्टोर संचालन मास्क के बगैर काउंटर पर बैठे दिखा, तो जिला कलेक्टर ने गाड़ी रुकवाई और उसके पास पहुंचे. दुकान से बाहर आते समय दुकानदार ने जेब से निकाल कर मास्क गले में टांग दिया. इस पर कलेक्टर ने उसे फटकार लगाते हुए नियमों की पालना करने को कहा और उसकी दुकान सीज करने के निर्देश दिए है. वहीं उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह ने तुरंत दुकान को सीज करवाया.

भीलवाड़ा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए उपखंड स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. स्क्रीनिंग के दौरान जिन व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं, उन्हे इन सेंटर पर ठहराया गया है. अन्य लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उन पर निगरानी रखी जा रही है.

जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने बुधवार को जिले के माण्डल और बनेड़ा उपखण्ड के क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. माण्डल स्थित आशीर्वाद वाटिका में 46 प्रवासियों का ठहराया गया है. साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार इनके भोजन आदि का प्रबंध किया गया है.

जिला कलेक्टर ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण

जिला कलेक्टर ने यहां सफाई के लिए की गई व्यवस्था की सराहना की और सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन किया. वहीं इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक रामलाल जाट, उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह और विकास अधिकारी उपस्थित थे.

पढ़ेंः EXCLUSIVE: श्रमिकों को घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा रोडवेज, प्रबंध निदेश से ETV BHARAT की खास बातचीत

जिला कलेक्टर ने बनेड़ा के विवेकानन्द मॉडल स्कूल में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया है. उन्होने अभी तक आए कुल प्रवासी व्यक्तियों, उनकी स्क्रीनिंग और टेस्टिंग आदि पर विस्तार से जानकारी ली है. वहीं मॉडल स्कूल में 18 व्यक्तियों का ठहराया गया है. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी महावीर प्रसाद नायक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

घर-घर जाकर मिले होम आइसोलेशन में रह रहे प्रवासियों से-

जिला कलेक्टर दोनों उपखंड मुख्यालयों पर होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से मिले. उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और परिजनों से उचित दूरी बनाए रखने, मास्क लगाने और घर में ही रहने की सलाह दी है.

साथ ही इस दौरान वो दीक्षा तम्बोली, निर्मल तम्बोली, मालविका जीनगर, ज्योति, अंजू देवी, मुरलीधर बिरला और ओमप्रकाश के घर गए और बाहर खड़े होकर उनसे बातचीत की. इसी प्रकार बनेड़ा में वे सुनील छीपा और अमित के घर गए और उन्हे सावधानी रखने की हिदायत देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है.

पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थान के सबसे बड़े मंदिर श्रीनाथजी जी के भंडार पर 'लॉक', 8 करोड़ से ज्यादा की आय प्रभावित

दुकान सीज करवाई

मांडल तिराहे पर एक किराना एंड जनरल स्टोर संचालन मास्क के बगैर काउंटर पर बैठे दिखा, तो जिला कलेक्टर ने गाड़ी रुकवाई और उसके पास पहुंचे. दुकान से बाहर आते समय दुकानदार ने जेब से निकाल कर मास्क गले में टांग दिया. इस पर कलेक्टर ने उसे फटकार लगाते हुए नियमों की पालना करने को कहा और उसकी दुकान सीज करने के निर्देश दिए है. वहीं उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह ने तुरंत दुकान को सीज करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.