भीलवाड़ा. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने भीलवाड़ा की राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल लोकार्पण किया. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गहलोत ने जिला कलेक्टर से कोरोना पर काबू पाने के निर्देश देते हुए कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी ली.
लोकार्पण के दौरान जिला कलेक्टर से मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा में कोरोना की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही उस पर काबू पाने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने के भी निर्देश दिए. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी भीलवाड़ा जिले में कोरोना को लेकर स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जानकारी ली.
पढ़ेंः भीलवाड़ा में भयानक रूप ले रहा कोरोना, 38 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा दो जहार के पार
गौरतलब है कि भीलवाड़ा की राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की थी. उसके बाद तत्कालीन भाजपा सरकार में ही मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हुआ और वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते इसका लोकार्पण नहीं हो सका. जिसका बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने लोकार्पण किया.
इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे. वहीं, भीलवाड़ा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी, जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते भी मौजूद थे.