भीलवाड़ा. देश में कोरोना के लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट बने भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में भी कोरोना संक्रमितो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. यहां प्रतिदिन 300 से ज्यादा कोरोना सक्रमित मरीज मिल रहे हैं. वहीं कोरोना ने अब धीरे-धीरे ग्रामीण क्षेत्र में भी पैर पसारना शुरू कर दिया है. जहां ग्रामीण क्षेत्र में भी काफी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं.
वहीं लगातार कोरोना संक्रमण की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग लगातार कोरोना पर काबु पाने का प्रयास कर रहा है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भीलवाड़ा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व राजनेताओं के साथ वर्चुअल संवाद किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते से कोरोना हालतों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने भीलवाड़ा में संचालित औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों की समस्या से अवगत करवाया.
जहां विधायक ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मजदूर इंडस्ट्री एरिया में काम करने जाते हैं, उनको पुलिस परेशान कर रही है. जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि इंडस्ट्रीज के मालिक उनको पास उपलब्ध करवा दें. जिसके बाद इंडस्ट्रीज में काम करने वाले मजदूरों को पुलिस कभी भी परेशान नहीं करेगी.