भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष बीत चुका है. इस अवसर पर सभी भाजपा नेता मोदी 2.0 की उपलब्धियां गिनवा रहे हैं. ईटीवी भारत ने भीलवाड़ा से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया से इस विषय पर खास बातचीत की. इस बातचीत में भाजपा सांसद ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया.
सुभाष बहेड़िया ने इस दौरान कहा कि आज जो उपलब्धियां हमें मिली हैं इसके लिए ही हमारे नेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था और आज मोदी जी ने इस बलिदान को सार्थक कर दिखाया है. भाजपा हमेशा से ही चाहती थी कि कश्मीर भारत का हिस्सा बने. इसके लिए हमने 'एक विधान, एक संविधान, एक निशान' पर काम किया.
अनुच्छेद 370 हटाना सबसे बड़ी उपलब्धि
सांसद ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर पार्टी शुरू से ही आंदोलन करती रही है. जिसका फल हमें आज मिला है और अनुच्छेद 370 और 35a को बहुमत से हटाया जा सका. आज कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. जितने भी कानून भारत में लागू हैं, वह सारे कश्मीर में लागू हो चुके हैं. यह सबसे बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि है.
यह भी पढ़ें- Exclusive: राम मंदिर, अनुच्छेद- 370, तीन तलाक, नागरिकता संशोधन जैसे अटके मुद्दों का पीएम ने किया समाधान: कटारिया
जन-धन खाता किसानों के लिए फायदेमंद
वहीं, भीलवाड़ा जिले की उपलब्धियों के सवाल पर सांसद ने कहा कि पिछले 5 सालों में मोदी सरकार और मेरे कार्यकाल में मैंने जो योजनाएं बनाईं, उनका परिणाम आज आप भीलवाड़ा जिले में देख सकते हैं. जिले के 3 लाख 25 हजार किसानों को उसके बैंक खाते में किसान सम्मान निधि के तहत 6 हजार रुपए दिए गए हैं. यह पैसा डायरेक्ट किसान के खाते में आया और यह सब जन-धन खाते से ही संभव हो पाया.
सांसद ने कहा कि जन-धन खाता खुलने से मीडियटर गायब हो गए और किसानों को दिल्ली से पैसा सीधे उनके खाते में मिला. वहीं किसानों को फसल बीमा योजना के साथ ही काफी योजनाओं का लाभ मिला. बहेड़िया के अनुसार भीलवाड़ा में अफीम की खेती सबसे ज्यादा होती है. अफीम काश्तकारों के बरसात के कारण पट्टे निरस्त हो गए थे, जो हमने ही उन्हें वापस लौटाए गए हैं.
सांसद से जब पूछा गया कि कोरोना काल में आपने अपने संसदीय क्षेत्र भीलवाड़ा से दूरी क्यों बनाए रखी, तो इस सवाल को टालकर सांसद सिर्फ मोदी सरकार की उपलब्धियां ही गिनाते रहे. बहेड़िया ने कहा कि मोदी हर चुनौती को अवसर में बदलने की क्षमता रखते हैं. जब कोरोना का संकट भारत में आया तो एक भी पीपीई किट देश में नहीं बनता था. लेकिन आज भारत में हर दिन दो लाख पीपीई कीट तैयार हो रहे हैं.
मेरा विजन क्लियर है : सांसद बहेड़िया
ईटीवी भारत ने जब सांसद से पूछा कि कुछ लोगों का मानना है कि भीलवाड़ा के सांसद का विजन क्लियर नहीं है, जबकि पूर्व सांसद वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी का विजन क्लियर था. इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मेरा विजन क्लियर है. जो विकास हुआ है, केंद्र की सरकार के द्वारा ही हुआ.
यह भी पढे़ं- 60 साल में जो कोई नहीं कर सका, उसे PM मोदी ने 1 साल में करके दिखाया : अजमेर सांसद
डॉ. सीपी जोशी को काम में नहीं, अखबार में नाम चाहिए
सांसद बहेड़िया ने कहा कि सीपी जोशी पर तंज कसते हुए कहा कि जब केंद्र में डॉ. सीपी जोशी मंत्री थे, तब रेल लाइन की कमी थी. वे भीलवाड़ा में एक भी ट्रेन भी नहीं चला पाए. डॉक्टर सीपी जोशी को काम नहीं अखबार में नाम चाहिए. लेकिन हमें सिर्फ काम चाहिए. सांसद ने खुद की तारीफ करते हुए कहा कि चंबल का पानी हमारे कार्यकाल में आया है. आज धरातल पर काम हो रहा है. बहेड़िया ने आगे की योजना के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि बाकी 4 सालों में सिंचाई के अच्छी व्यवस्था की जाएगी.
अब देखना यह होगा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 4 वर्ष में भीलवाड़ा से भाजपा सांसद और केंद्रीय वित्त समिति के सदस्य क्या योजना लेकर आते हैं. जिससे भीलवाड़ा जिले के किसान, उद्योगपति, व्यापारी और आमजन को राहत मिल सके.