ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में भाजपा विधायक ने की 6 डम्परों पर कार्रवाई ना करने की सिफारिश, जानिए क्या है मामला - आसींद विधायक न्यूज

भीलवाड़ा जिले के आसींद से भाजपा विधायक जब्‍बर सिंह सांखला का एक सिफारिश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें छह डंपरो पर कार्रवाई नहीं करने के संबंध में लिखा हुआ है. विधायक ने इसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया है.

भाजपा विधायक का परिवहन विभाग को सिफारिश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 1:11 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के आसींद विधानसभा से भाजपा विधायक जब्‍बर सिंह सांखला का 3 माह पुराना सिफारिश पत्र बुधवार शाम को सोशल मिडिया में वायरल होने से राजनीति के गलियारों में हलचल मच गयी है.

भाजपा विधायक का परिवहन विभाग को सिफारिश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

पढ़ें- राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी...5 शहरों में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट
विधायक ने टाईपिंग किया पत्र अपने लेटर हैड पर जिला परिवहन अधिकारी को लिखा था. जिसमें उन्‍होने अपने 6 डम्पर पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने का सिफारिश की है. वहीं इस मामले में विधायक ने लेटर हैड का गलत उपयोग करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आसींद थाने में मामला दर्ज करवाया है.

क्या है मामला
बुधवार शाम को 1 मार्च को लिखा सिफारिश पत्र सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें सांखला ने जिला परिवहन अधिकारी को उनके 6 डम्‍पर पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने और कोई समस्‍या हो तो उन्‍हे सुचित करने की बात लिखी गयी है. इस लेटर हैड में उक्‍त 6 डम्‍परों के नम्‍बर भी अंकित किये गये है.

पढ़ें- जयपुर में गैंगवार...एक गैंग ने दूसरे गैंग पर की फायरिंग...2 बदमाश गंभीर रुप से घायल...पुलिस जांच में जुटी

वहीं इस मामले में विधायक जब्‍बर सिंह सांखला का कहना है कि उक्‍त लेटर हैड पर मेरे ही हस्‍ताक्षर है. लेकिन, मैंने किसी को भी ऐसा सिफारिश पत्र नहीं सौंपा है. शायद यह हस्‍ताक्षरशुदा लेटर हैड मेरी कार से चुराया होगा और उसमें टाईपिंग करके इस वायरल किया गया होगा. इसके खिलाफ आसींद थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया है. मेरे और मेरे परिवार के पास ना तो डम्‍पर है और ना ही मेरे कोई खदान है जिसके लिए मैं ऐसे पत्र का उपयोग करूंगा.


वहीं पुलिस ने उक्‍त डम्‍पर नम्‍बर की परिहवन विभाग से जानकारी प्राप्‍त कि तो दो डंपर राजवीर माइंस एवं मिनरल्स और सगस माइंस एवं मिनरल्स के नाम से रजिस्टर्ड हैं. जबकि चार अन्य राजेश कुमार पहाड़िया, सद्दाम हुसैन, गणपत सिंह और रमेश सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है.

भीलवाड़ा. जिले के आसींद विधानसभा से भाजपा विधायक जब्‍बर सिंह सांखला का 3 माह पुराना सिफारिश पत्र बुधवार शाम को सोशल मिडिया में वायरल होने से राजनीति के गलियारों में हलचल मच गयी है.

भाजपा विधायक का परिवहन विभाग को सिफारिश पत्र सोशल मीडिया पर वायरल

पढ़ें- राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी...5 शहरों में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट
विधायक ने टाईपिंग किया पत्र अपने लेटर हैड पर जिला परिवहन अधिकारी को लिखा था. जिसमें उन्‍होने अपने 6 डम्पर पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने का सिफारिश की है. वहीं इस मामले में विधायक ने लेटर हैड का गलत उपयोग करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आसींद थाने में मामला दर्ज करवाया है.

क्या है मामला
बुधवार शाम को 1 मार्च को लिखा सिफारिश पत्र सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें सांखला ने जिला परिवहन अधिकारी को उनके 6 डम्‍पर पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने और कोई समस्‍या हो तो उन्‍हे सुचित करने की बात लिखी गयी है. इस लेटर हैड में उक्‍त 6 डम्‍परों के नम्‍बर भी अंकित किये गये है.

पढ़ें- जयपुर में गैंगवार...एक गैंग ने दूसरे गैंग पर की फायरिंग...2 बदमाश गंभीर रुप से घायल...पुलिस जांच में जुटी

वहीं इस मामले में विधायक जब्‍बर सिंह सांखला का कहना है कि उक्‍त लेटर हैड पर मेरे ही हस्‍ताक्षर है. लेकिन, मैंने किसी को भी ऐसा सिफारिश पत्र नहीं सौंपा है. शायद यह हस्‍ताक्षरशुदा लेटर हैड मेरी कार से चुराया होगा और उसमें टाईपिंग करके इस वायरल किया गया होगा. इसके खिलाफ आसींद थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया है. मेरे और मेरे परिवार के पास ना तो डम्‍पर है और ना ही मेरे कोई खदान है जिसके लिए मैं ऐसे पत्र का उपयोग करूंगा.


वहीं पुलिस ने उक्‍त डम्‍पर नम्‍बर की परिहवन विभाग से जानकारी प्राप्‍त कि तो दो डंपर राजवीर माइंस एवं मिनरल्स और सगस माइंस एवं मिनरल्स के नाम से रजिस्टर्ड हैं. जबकि चार अन्य राजेश कुमार पहाड़िया, सद्दाम हुसैन, गणपत सिंह और रमेश सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है.

Intro:भीलवाडा- भीलवाड़ा जिले के आसींद से भाजपा विधायक जबर सिंह सांखला का एक सिपारसी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छह डंपरो पर कार्रवाई नहीं करने के संबंध में लिखा हुआ है।Body: भीलवाड़ा जिले की आसीन्‍द विधानसभा के भाजपा विधायक जब्‍बर सिंह सांखला का 3 माह पुराना शिफारसी पत्र बुधवार शाम को सोशल मिडिया में वायरल होने से राजनिती के गलियारों में हलचल मच गयी है। विधायक ने यह टाईपिंग किया पत्र अपने लेटर हैड पर जिला परिवहन अधिकारी को लिखा था। जिसमें उन्‍होने अपने 6 डम्‍पर पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने का सिफारिश की है। वहीं इस मामले में विधायक ने लेटर हैड का गलत उपयोग करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आसीन्‍द थाने में मामला दर्ज करवाया है।
आसीन्‍द विधायक जब्‍बर सिंह सांखला का बुधवार शाम को 1 मार्च को लिखा टाईंपिंग सिफारसी पत्र सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें सांखला ने जिला परिवहन अधिकारी को उनके 6 डम्‍पर पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने और कोई समस्‍या हो तो उन्‍हे सुचित करने की बात लिखी गयी है। इस लेटर हैड में उक्‍त 6 डम्‍परों के नम्‍बर भी अंकित किये गये है। वहीं इस मामले में विधायक जब्‍बर सिंह सांखला का कहना है कि उक्‍त लेटर हैड पर मेरे ही हस्‍ताक्षर है लेकिन मैने किसी को भी ऐसा सिफारिश पत्र नहीं सौंपा है। शायद यह हस्‍ताक्षरशुदा लेटर हैड मेरी कार से चुराया होगा और उसमें टाईपिंग करके इस वायरल किया गया होगा। मैने इसके खिलाफ आसीन्‍द थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया है। मेरे और मेरे परिवार के पास ना तो डम्‍पर है और ना ही मेरे कोई खदान है जिसके लिए मैं ऐसे पत्र का उपयोग करूंगा।
वहीं पुलिस ने उक्‍त डम्‍पर नम्‍बर की परिहवन विभाग से जानकारी प्राप्‍त कि तो दो डंपर राजवीर माइंस एवं मिनरल्स व सगस माइंस एवं मिनरल्स के नाम से रजिस्टर्ड हैं जबकि चार अन्य राजेश कुमार पहाड़िया, सद्दाम हुसैन, गणपत सिंह और रमेश सिंह के नाम से रजिस्टर्ड हैं।

बाईट – जब्‍बर सिंह सांखला, भाजपा विधायक, आसीन्‍द विधानसभाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.