भीलवाड़ा. जिले के आसींद विधानसभा से भाजपा विधायक जब्बर सिंह सांखला का 3 माह पुराना सिफारिश पत्र बुधवार शाम को सोशल मिडिया में वायरल होने से राजनीति के गलियारों में हलचल मच गयी है.
पढ़ें- राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी...5 शहरों में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट
विधायक ने टाईपिंग किया पत्र अपने लेटर हैड पर जिला परिवहन अधिकारी को लिखा था. जिसमें उन्होने अपने 6 डम्पर पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने का सिफारिश की है. वहीं इस मामले में विधायक ने लेटर हैड का गलत उपयोग करने का आरोप लगाते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ आसींद थाने में मामला दर्ज करवाया है.
क्या है मामला
बुधवार शाम को 1 मार्च को लिखा सिफारिश पत्र सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें सांखला ने जिला परिवहन अधिकारी को उनके 6 डम्पर पर किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं करने और कोई समस्या हो तो उन्हे सुचित करने की बात लिखी गयी है. इस लेटर हैड में उक्त 6 डम्परों के नम्बर भी अंकित किये गये है.
वहीं इस मामले में विधायक जब्बर सिंह सांखला का कहना है कि उक्त लेटर हैड पर मेरे ही हस्ताक्षर है. लेकिन, मैंने किसी को भी ऐसा सिफारिश पत्र नहीं सौंपा है. शायद यह हस्ताक्षरशुदा लेटर हैड मेरी कार से चुराया होगा और उसमें टाईपिंग करके इस वायरल किया गया होगा. इसके खिलाफ आसींद थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया है. मेरे और मेरे परिवार के पास ना तो डम्पर है और ना ही मेरे कोई खदान है जिसके लिए मैं ऐसे पत्र का उपयोग करूंगा.
वहीं पुलिस ने उक्त डम्पर नम्बर की परिहवन विभाग से जानकारी प्राप्त कि तो दो डंपर राजवीर माइंस एवं मिनरल्स और सगस माइंस एवं मिनरल्स के नाम से रजिस्टर्ड हैं. जबकि चार अन्य राजेश कुमार पहाड़िया, सद्दाम हुसैन, गणपत सिंह और रमेश सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है.