भीलवाड़ा. शहर की उभरती महिला पहलवान मनीषा माली ने नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर खुशी की सौगात दी. जहां हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में आयोजित जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप में 59 किलो भार वर्ग में मनीषा ने राजस्थान को रजत पदक दिलाया. मनीषा का सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचने पर उनका शहरवासियों ने तिरंगा हाथ में लेते हुए भव्य स्वागत किया.
बता दें, कि सिल्वर मेडल जीतकर भीलवाड़ा पहुंची मनीषा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा, कि मैं नेशनल मेडल जीत कर आई हूं. मुझे इस बात की बहुत खुशी है. उन्होंने कहा, कि मैं इंडिया कप में इंडिया के लिए खेलकर राजस्थान का नाम रोशन करना चाहती हूं. मैं भविष्य में नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेकर राजस्थान का नाम रोशन करना चाहती हूं. मनीषा अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजन को दिया.
पढ़ेंः बेखौफ अपराधियों ने पुलिस स्टेशन के पीछे 2 युवकों को जिंदा जलाया, हालत गंभीर, बीकानेर रेफर
वहीं, मनीषा के कौच जगदीश जाट ने प्रेस से मुखातिब होते हुऐ कहा, कि आज हमारे लिए उपलब्धि का दिन है. उन्होंने कहा, कि हिमाचल प्रदेश के मंडी में आयोजित हुई प्रतियोगिता में 59 किलो वजन उठाकर मनीषा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया. साथ ही उन्होंने कहा, कि मैं शहरवासियों से अपील करना चाहता हूं कि आप भी अपनी बच्चियों को अधिकतर खेल के प्रति उनमें भावना जागृत करें. साथ ही उनकों विशेष तौर पर कुश्ती प्रतियोगिता में भेजें.