भीलवाड़ा. छात्रसंघ चुनाव 2019 के तहत नामांकन के एक दिन पहले नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ने शहर के तीनो कॉलेजों में प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही एनएसयूआई के छात्रों ने प्रत्याशियों को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी. वहीं एनएसयूआई ने जिले के सभी कॉलेजों में चुनाव जीतने का दावा किया है. इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बागी हुए लोकेश बासीता को भी एनएसयूआई में शामिल करके अपना प्रत्याशी बनाया है.
यह भी पढ़ें- गुजरात से सटी सीमा पर PAK ने तैनात किए SSG कमांडो, भारत अलर्ट
नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष रितेश गुर्जर ने कहा कि आगामी छात्र संघ चुनाव के लिए एनएसयूआई के कर्मठ कार्यकर्ताओं को इस बार हमने मौका दिया है. जो छात्र हित में कई कार्य कर चुके हैं. इस बार एमएलवी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर भावेश कुमार पुरोहित, उपाध्यक्ष पद पर विकास खोईवाल और महासचिव पद पर हनुमान सिंह राठौड़, संयुक्त सचिव पद पर लोकेश बसिता को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सेठ मुरलीधर मानसिंह कन्या महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर सावन चंदेरिया, उपाध्यक्ष पद पर चंदा नायक और महासचिव दीपिका कवंर, संयुक्त सचिव पद पर सपना कामड़ का चयन किया गया है.
यह भी पढ़ें- चिदंबरम पहुंचे कांग्रेस दफ्तर, कहा- जीवन नहीं, आजादी चुनूंगा
इसके साथ ही कृषि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर विनोद सालवी, महासचिव पीयूष चंदेल, सचिव पद पर गुलशन मीणा का चयन किया गया है. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बागी हुए लोकेश बासिता ने कहा कि मैंने एबीवीपी में रहकर छात्र हित में कई कार्य किए हैं. लेकिन, फिर भी मेरा नाम काट दीया गया. इसके चलते आहत होकर मैंने नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया ज्वाइन कर ली है.