भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव का आगाज हो चुका है. जहां दोनों राष्ट्रीय दल भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है, जहां यह प्रत्याशी 30 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस प्रभारी, पूर्व उपमुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे. वहीं, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जनसभा को संबोधित करेंगे.
प्रत्याशी चयन के बाद चुनाव को लेकर बैठक का दौर भी शुरू हुआ. जहां गंगापुर कस्बे के एक निजी रिसोर्ट में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी डॉ. रतन लाल जाट ने कहा, ''भाजपा की राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व ने मुझे प्रत्याशी बनाया है. प्रजातंत्र में हर व्यक्ति की इच्छा होती है कि अपनी योग्यता व क्षमता के अनुसार उनको पद मिले. चुनाव से पहले सभी दावेदारी जताते हैं. टिकट वितरण से पहले जब भी बैठक होती है, उस समय हमारे आला राजनेता कहते थे कि हमने तो प्रत्याशी की घोषणा कर दी है और हमारा उम्मीदवार कमल का फूल है. वर्तमान में मुझे प्रत्याशी बनाया है. मैं सभी को साथ लेकर चुनाव मैदान में जाऊंगा.''
वहीं, सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रभारी डॉ. दिनेश भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए आनंद का विषय है कि होली से पहले हमारे यहां प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. हमारे लिए चुनाव भी पवित्र पर्व जैसा आया है. साथ ही, सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान से पहले डोर टू डोर संपर्क करना है. 16 अप्रैल तक सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक शक्ति केंद्र पर पहुंचे और भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें. क्योंकि, आग्रह करने का परिणाम तो आप देख चुके हैं, जहां मोदी के चुनाव में देखा होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को आग्रह किया, जिससे प्रत्येक जगह भाजपा भारी मतों से विजई हुई. इन उपचुनाव में आपको भाजपा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनानी है.