भीलवाड़ा. शहर के आरके कॉलोनी में एक व्यक्ति को मास्क नहीं लगाने पर सिर में डंडा मारने की घटना सामने आई है. प्रशासन की तरफ से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के चालान काटने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. उसी टीम पर व्यक्ति के साथ मारपीट का आरोप लगा है. घायल युवक अभी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें: अलवरः भिवाड़ी में दिनदहाड़े उद्योगपति से 29 लाख की लूट, लैपटॉप भी ले भागे बदमाश
घायल के भाई विकास प्रजापत ने बताया कि उसका भाई ठेला लगाता है. शाम को वह काम से घर लौट रहा था. तभी उसकी पुलिसवालों के साथ मास्क नहीं लगाने को लेकर नोक-झोंक हो गई. जिसके बाद एक पुलिस वाले ने उसके सिर पर डंडा मार दिया. जिसके बाद उसके भाई का खून से लथपथ हो गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद पीड़ित को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां घायल का इलाज चल रहा है.
इस पूरे मामले पर सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कांसोटिया ने बताया कि भीलवाड़ा तहसीदार का उनके पास फोन आया था कि दारु गोदाम के पास चालान काटने वाली टीम के साथ झगड़ा हो गया है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के साथ मारपीट पुलिस वालों ने नहीं की है. मारपीट का आरोप प्रशासन की तरफ से चालान काटने वाली जो टीम बनाई गई है उसपर है. पुलिस ने कहा कि घायल अभी अस्पताल में भर्ती है. पीड़ित से पूछताछ करके मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.