ETV Bharat / city

आदर्श तापड़िया हत्याकांडः भाजपा विधायक बोले राजस्थान पुलिस पर भरोसा नहीं, इसलिए की सीबीआई जांच की मांग - Rajasthan hindi news

भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर में 10 मई की रात को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आदर्श तापड़िया की हत्या (Adarsh Tapdia murder case) के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी धरने पर बैठे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि हमें राजस्थान पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए सीबीआई जांच की मांग की है.

Adarsh Tapdia murder case
सीबीआई जांच की मांग
author img

By

Published : May 21, 2022, 9:42 PM IST

भीलवाड़ा. शहर के शास्त्री नगर में 10 मई की रात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आदर्श तापड़िया की हत्या (Adarsh Tapdia murder case) में शामिल शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीलवाड़ा शहर भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी धरने पर बैठे हैं. कलक्ट्रेट के बाहर जारी धरने को समर्थन देने शनिवार को भीलवाड़ा जिले से भाजपा सांसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें राजस्थान पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए केंद्र से सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांग नहीं मानता है तो राजस्थान व्यापी आंदोलन होगा. वहीं रविवार को धरने को समर्थन देने के लिए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी पहुंचेंगे.

भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर में 10 मई की रात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आदर्श तापड़िया की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने दो बाल अपचारी को निरूध करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन प्रत्यक्षदर्शी की गवाही के आधार पर अन्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हैं. यहां धरने को समर्थन देने भीलवाड़ा जिले के भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया भी पंहुचे. भाजपा सांसद ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

सीबीआई जांच की मांग

पढ़ें. बहुचर्चित आदर्श हत्याकांड का मामलाः पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

धरने पर बैठे विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ईटीवी भारत से कहा कि हमारा धरना जारी है. रविवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया यहां मार्गदर्शन देने पहुंचेंगे. सोमवार को या तो प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया या राजेंद्र राठौर में से एक राजनेता आएंगे. आला राजनेताओं का पहुंचने का सिलसिला रविवार से शुरू हो जाएगा. प्रशासन से वार्ता के सवाल पर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि प्रशासन को जरूरत महसूस होती है तो हमें बुला लेंगे हमारी मांगे उनको दे दी हैं. उनको हमारी मांग पूरी करनी होगी तो हमें बुला लेंगे नहीं तो यह धरना चल रहा है. विधायक ने कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांग नहीं मानता है तो यह राजस्थान व्यापी आंदोलन होगा. प्रशासन इस मामले को हल्के में लेने का प्रयास न करें.

पढ़ें. भीलवाड़ा आदर्श हत्याकांड का मामला : भाजपा ने पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए 19 मई से की धरना देने की घोषणा, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली कि प्रशासन कह रहा है कि धरने पर बैठे विधायक व जनप्रतिनिधि आला राजनेताओं के इशारे पर बैठे हैं, जबकि हमें कोई इशारा नहीं है. भीलवाड़ा में आदर्श की हत्या के साथ ही अन्य कई समस्याएं जिले में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भीलवाड़ा के वातावरण व उद्योग को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. इसका पर्दाफाश करने के लिए स्थानीय संगठन के साथ धरने पर बैठे हैं. वहीं भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि मैंने आदर्श की हत्या की निष्पक्ष जांच को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है, क्योंकी हमे राजस्थान पुलिस पर भरोसा नहीं है.

भीलवाड़ा. शहर के शास्त्री नगर में 10 मई की रात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आदर्श तापड़िया की हत्या (Adarsh Tapdia murder case) में शामिल शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीलवाड़ा शहर भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी धरने पर बैठे हैं. कलक्ट्रेट के बाहर जारी धरने को समर्थन देने शनिवार को भीलवाड़ा जिले से भाजपा सांसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें राजस्थान पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए केंद्र से सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं विधायक ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांग नहीं मानता है तो राजस्थान व्यापी आंदोलन होगा. वहीं रविवार को धरने को समर्थन देने के लिए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी पहुंचेंगे.

भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर में 10 मई की रात हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता आदर्श तापड़िया की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. जिसमें पुलिस ने दो बाल अपचारी को निरूध करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन प्रत्यक्षदर्शी की गवाही के आधार पर अन्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के कारण भीलवाड़ा शहर से भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी कलेक्ट्रेट पर धरने पर बैठे हैं. यहां धरने को समर्थन देने भीलवाड़ा जिले के भाजपा सांसद सुभाष बहेडिया भी पंहुचे. भाजपा सांसद ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला.

सीबीआई जांच की मांग

पढ़ें. बहुचर्चित आदर्श हत्याकांड का मामलाः पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

धरने पर बैठे विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ईटीवी भारत से कहा कि हमारा धरना जारी है. रविवार को नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया यहां मार्गदर्शन देने पहुंचेंगे. सोमवार को या तो प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया या राजेंद्र राठौर में से एक राजनेता आएंगे. आला राजनेताओं का पहुंचने का सिलसिला रविवार से शुरू हो जाएगा. प्रशासन से वार्ता के सवाल पर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि प्रशासन को जरूरत महसूस होती है तो हमें बुला लेंगे हमारी मांगे उनको दे दी हैं. उनको हमारी मांग पूरी करनी होगी तो हमें बुला लेंगे नहीं तो यह धरना चल रहा है. विधायक ने कहा कि अगर प्रशासन हमारी मांग नहीं मानता है तो यह राजस्थान व्यापी आंदोलन होगा. प्रशासन इस मामले को हल्के में लेने का प्रयास न करें.

पढ़ें. भीलवाड़ा आदर्श हत्याकांड का मामला : भाजपा ने पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाते हुए 19 मई से की धरना देने की घोषणा, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र

उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली कि प्रशासन कह रहा है कि धरने पर बैठे विधायक व जनप्रतिनिधि आला राजनेताओं के इशारे पर बैठे हैं, जबकि हमें कोई इशारा नहीं है. भीलवाड़ा में आदर्श की हत्या के साथ ही अन्य कई समस्याएं जिले में हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भीलवाड़ा के वातावरण व उद्योग को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. इसका पर्दाफाश करने के लिए स्थानीय संगठन के साथ धरने पर बैठे हैं. वहीं भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि मैंने आदर्श की हत्या की निष्पक्ष जांच को लेकर सीबीआई जांच की मांग की है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है, क्योंकी हमे राजस्थान पुलिस पर भरोसा नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.