भीलवाड़ा. देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जहां सोमवार को एक बार फिर जिले में कोरोना के 64 नए मरीज सामने आए हैं. ऐसे में बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के तमाम उपखंड अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान समय में शादी समारोह का आयोजन हो रहा हैं, इसलिए शादी समारोह में केंद्र और राज्य सरकार कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाए. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों को समुचित इलाज के लिए भीलवाड़ा चिकित्सा विभाग के सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान को भी निर्देश दिए.
जिले में बीते 19 मार्च को कोरोना का पहला मरीज सामने आया था. उस दिन एक निजी चिकित्सालय के 3 डॉक्टर और तीन कंपाउंडर कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसके बाद भीलवाड़ा शहर में लगभग 56 दिन तक कर्फ्यू रहा. एक समय देश में भीलवाड़ा हाटस्पॉट जिला बन गया था, लेकिन चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन की अथक मेहनत के कारण कुछ समय के लिए कोरोना सक्रमण की चेन टूट गई थी और पूरे देश में भीलवाड़ा जिला एक मॉडल के नाम से उभरा, लेकिन जैसे ही सर्दी और शादी समारोह की शुरुआत हुई, वैसे-वैसे वर्तमान समय में कोरोना संक्रमितो की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है.
पढ़ेंः BJP ने जारी किया निकाय चुनाव के लिए थीम सॉन्ग...वसुंधरा समेत प्रदेश के ये प्रमुख नेता वीडियो से गायब
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने लगातार कोरोना संक्रमण की चेन को खत्म करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. वहीं नगर परिषद के आयुक्त दुर्गा कुमारी को शहर में जो बिना मास्क घूमते हैं, उनके खिलाफ सख्ती करने के निर्देश दिए.