ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में रविवार को 6 कोरोना मरीज डिस्चार्ज, होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे, अब तक ठीक हुए 82 लोग

भीलवाड़ा में रविवार को 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इन सभी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आने के बाद मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने गुलाब का फूल और डिस्चार्ज टिकट देकर सभी को रवाना किया. ये सभी होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे. भीलवाड़ा में अब तक 82 लोग ठीक हुए हैं.

भीलवाड़ा न्यूज़, corona patients discharged
भीलवाड़ा में ठीक हुए कोरोना मरीज किए गए डिस्चार्ज
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:37 PM IST

भीलवाड़ा. प्रदेश में सबसे पहले कोरोना संक्रमण की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई थी. लेकिन, चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण यहां मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में 143 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 82 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद सभी को होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है.

भीलवाड़ा में ठीक हुए कोरोना मरीज डिस्चार्ज

रविवार को शहर के महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड-19 केयर सेंटर से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इन सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने गुलाब के फूल के साथ डिस्चार्ज टिकट देकर सभी को रवाना किया. इस मौके पर एमजी अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरुण गौड़ और सीएमएचओ डाॅ. मुश्ताक खान सहित अन्य चिकित्सक और चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे.

पढ़ें: लॉकडाउन 5 को लेकर गाइडलाइन जारी, धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने कहा कि 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह के साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की गई है. उन्होंने कहा कि अब तक कुल 82 कोरोना मरीजों के नेगेटिव होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. 76 मरीजों को 30 मई तक डिस्चार्ज किया गया और 6 मरीज रविवार को डिस्चार्ज किए गए हैं. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि 3 और कोरोना मरीज मिले हैं. इन्हें मिलाकर अब कुल 143 कोरोना मरीज हो गए हैं.

भीलवाड़ा. प्रदेश में सबसे पहले कोरोना संक्रमण की शुरुआत भीलवाड़ा से हुई थी. लेकिन, चिकित्सा विभाग की अथक मेहनत के कारण यहां मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. भीलवाड़ा जिले में वर्तमान में 143 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 82 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसके बाद सभी को होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है.

भीलवाड़ा में ठीक हुए कोरोना मरीज डिस्चार्ज

रविवार को शहर के महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड-19 केयर सेंटर से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इन सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेजा गया है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने गुलाब के फूल के साथ डिस्चार्ज टिकट देकर सभी को रवाना किया. इस मौके पर एमजी अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरुण गौड़ और सीएमएचओ डाॅ. मुश्ताक खान सहित अन्य चिकित्सक और चिकित्साकर्मी उपस्थित रहे.

पढ़ें: लॉकडाउन 5 को लेकर गाइडलाइन जारी, धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने कहा कि 14 दिन के होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह के साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी की गई है. उन्होंने कहा कि अब तक कुल 82 कोरोना मरीजों के नेगेटिव होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. 76 मरीजों को 30 मई तक डिस्चार्ज किया गया और 6 मरीज रविवार को डिस्चार्ज किए गए हैं. साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि 3 और कोरोना मरीज मिले हैं. इन्हें मिलाकर अब कुल 143 कोरोना मरीज हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.