ETV Bharat / city

Bharatpur Women Wrestling: जयपुर की सुमन शर्मा ने जीता राजस्थान केसरी खिताब...हरियाणा की रजनी भारद्वाज बनी भारत केसरी - Wrestling Competition

भरतपुर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता (Wrestling Competition) में जयपुर की सुमन शर्मा ने पूर्व भारत केसरी और राजस्थान केसरी अनु कामां को हराकर राजस्थान केसरी (Wrestler Suman Sharma won the Rajasthan Kesari title) का खिताब जीत लिया.

bharatpur latest news, Rajasthan Hindi News
भरतपुर में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 5:44 PM IST

भरतपुर. भरतपुर में दो दिवसीय 25 वें महारानी किशोरी भारत केसरी महिला कुश्ती दंगल प्रतियोगिता (Wrestling Competition) का आयोजन आज पूरा हो गया. बुधवार को राजस्थान केसरी और भारत केसरी के फाइनल मुकाबले हुए.

फाइनल मुकाबले में जयपुर की सुमन शर्मा (Wrestler Suman Sharma News) ने पूर्व भारत केसरी और राजस्थान केसरी अनु कामां को हराकर राजस्थान केसरी (Wrestler Suman Sharma won the Rajasthan Kesari title) का खिताब जीत लिया. वहीं हरियाणा की रजनी भारद्वाज ने चरखी दादरी की रितु तंवर को हराकर भारत केसरी का फाइनल मुकाबला जीत लिया.

जिला कुश्ती संघ के सचिव यदुवीर सिनसिनी ने बताया कि बुधवार को राजस्थान केसरी और भारत केसरी के कुल 15 मुकाबले हुए। राजस्थान केसरी का फाइनल मुकाबला जयपुर की सुमन शर्मा और भरतपुर की अनु कामां के बीच हुआ. मुकाबले में जयपुर की सुमन शर्मा ने अनु कामां को हराकर राजस्थान केसरी का खिताब जीत लिया.

पढ़ें- Bharatpur Women Wrestling : भरतपुर केसरी बनने के लिए दो बहनों के बीच हुआ कुश्ती का कड़ा मुकाबला..सोनम ने छोटी बहन सोनल को हराकर जीता खिताब

भरतपुर की अनु कामां पूर्व में राजस्थान केसरी और भारत केसरी रह चुकी है. वहीं भारत केसरी का फाइनल मुकाबला हरियाणा की रजनी भारद्वाज और रितु तंवर के बीच हुआ.जिसमें रजनी भारद्वाज ने भारत केसरी का खिताब जीता. महिला दंगल के समापन समारोह के मुख्य अतिथि दुष्यंत सिंह थे. दंगल के दौरान मानसिंह, टिंकू खान सिनसिनी, रतन सिंह, रामेश्वर शर्मा और जसवंत सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई.

भरतपुर. भरतपुर में दो दिवसीय 25 वें महारानी किशोरी भारत केसरी महिला कुश्ती दंगल प्रतियोगिता (Wrestling Competition) का आयोजन आज पूरा हो गया. बुधवार को राजस्थान केसरी और भारत केसरी के फाइनल मुकाबले हुए.

फाइनल मुकाबले में जयपुर की सुमन शर्मा (Wrestler Suman Sharma News) ने पूर्व भारत केसरी और राजस्थान केसरी अनु कामां को हराकर राजस्थान केसरी (Wrestler Suman Sharma won the Rajasthan Kesari title) का खिताब जीत लिया. वहीं हरियाणा की रजनी भारद्वाज ने चरखी दादरी की रितु तंवर को हराकर भारत केसरी का फाइनल मुकाबला जीत लिया.

जिला कुश्ती संघ के सचिव यदुवीर सिनसिनी ने बताया कि बुधवार को राजस्थान केसरी और भारत केसरी के कुल 15 मुकाबले हुए। राजस्थान केसरी का फाइनल मुकाबला जयपुर की सुमन शर्मा और भरतपुर की अनु कामां के बीच हुआ. मुकाबले में जयपुर की सुमन शर्मा ने अनु कामां को हराकर राजस्थान केसरी का खिताब जीत लिया.

पढ़ें- Bharatpur Women Wrestling : भरतपुर केसरी बनने के लिए दो बहनों के बीच हुआ कुश्ती का कड़ा मुकाबला..सोनम ने छोटी बहन सोनल को हराकर जीता खिताब

भरतपुर की अनु कामां पूर्व में राजस्थान केसरी और भारत केसरी रह चुकी है. वहीं भारत केसरी का फाइनल मुकाबला हरियाणा की रजनी भारद्वाज और रितु तंवर के बीच हुआ.जिसमें रजनी भारद्वाज ने भारत केसरी का खिताब जीता. महिला दंगल के समापन समारोह के मुख्य अतिथि दुष्यंत सिंह थे. दंगल के दौरान मानसिंह, टिंकू खान सिनसिनी, रतन सिंह, रामेश्वर शर्मा और जसवंत सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.