ETV Bharat / city

पति करता था मारपीट, परेशान पत्नी ने खाने में मिला दी नींद की गोलियां...अब कबूली हत्या - Wife mixed sleeping pills in husband food in Bharatpur

भरतपुर के नगर कस्बे में हाल ही में हुई एक फल विक्रेता की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है. पुलिस के अनुसार, मृतक की पत्नी ने ही पति की हत्या की थी. पत्नी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका पति उसके साथ मारपीट व अत्याचार करता था. इससे तंग आकर उसने पति के खाने में नींद की गोलियां मिला दी (Wife mixed sleeping pills in husband food in Bharatpur) थी.

Wife killed husband in Bharatpur
पति करता था मारपीट, परेशान पत्नी ने खाने में मिला दी नींद की गोलियां
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 9:28 PM IST

भरतपुर. नगर कस्बे के सीकरी रोड पर दरगन कॉलोनी में गत 22 मार्च को फल विक्रेता जितेंद्र सैनी की हुई संदिग्ध मौत में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. दरअसल, जितेंद्र की हत्या उसकी पत्नी ने ही की (Wife killed husband in Bharatpur) थी.

थाना अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया गया कि मृतक के भाई विजेंद्र सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई जितेंद्र की 22 मार्च को हत्या कर दी गई है. मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी दीपा पर हत्या करने का आरोप लगाया. इस मामले की जांच के दौरान घटनाक्रम के दिन जितेंद्र और उसके परिवार की गतिविधि को आसपास लग हुए सीसीटीवी कमरों की मदद से जांचा गया. मृतक की पत्नी दीपा को पूछताछ के लिए तलब किया गया. वह बार-बार अपने बयान बदलती रही, जिसके चलते पुलिस को उस पर शक हुआ.

पढ़ें: कब्रिस्तान में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, नोएडा से बुलाए दो हत्यारे

पूछताछ में दीपा ने बताया कि उसका पति जितेंद्र शादी के बाद से ही आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. वह पति की क्रूरता व अत्याचारों से तंग आ चुकी थी. 21 मार्च की रात को भी पति ने हैवानियत की थी. इससे परेशान हो दीपा ने रात के खाने के साथ सब्जी में नींद की गोलियां मिला दी. जब उसका पति नींद की गोलियों वाली सब्जी खाकर गहरी नींद में सो गया, तो दीपा ने कपड़े से मुंह, नाक व गला दबाकर चाकू के वार से उसकी हत्या कर दी.

भरतपुर. नगर कस्बे के सीकरी रोड पर दरगन कॉलोनी में गत 22 मार्च को फल विक्रेता जितेंद्र सैनी की हुई संदिग्ध मौत में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. दरअसल, जितेंद्र की हत्या उसकी पत्नी ने ही की (Wife killed husband in Bharatpur) थी.

थाना अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया गया कि मृतक के भाई विजेंद्र सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई जितेंद्र की 22 मार्च को हत्या कर दी गई है. मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी दीपा पर हत्या करने का आरोप लगाया. इस मामले की जांच के दौरान घटनाक्रम के दिन जितेंद्र और उसके परिवार की गतिविधि को आसपास लग हुए सीसीटीवी कमरों की मदद से जांचा गया. मृतक की पत्नी दीपा को पूछताछ के लिए तलब किया गया. वह बार-बार अपने बयान बदलती रही, जिसके चलते पुलिस को उस पर शक हुआ.

पढ़ें: कब्रिस्तान में हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: पत्नी ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या, नोएडा से बुलाए दो हत्यारे

पूछताछ में दीपा ने बताया कि उसका पति जितेंद्र शादी के बाद से ही आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. वह पति की क्रूरता व अत्याचारों से तंग आ चुकी थी. 21 मार्च की रात को भी पति ने हैवानियत की थी. इससे परेशान हो दीपा ने रात के खाने के साथ सब्जी में नींद की गोलियां मिला दी. जब उसका पति नींद की गोलियों वाली सब्जी खाकर गहरी नींद में सो गया, तो दीपा ने कपड़े से मुंह, नाक व गला दबाकर चाकू के वार से उसकी हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.