भरतपुर. नगर कस्बे के सीकरी रोड पर दरगन कॉलोनी में गत 22 मार्च को फल विक्रेता जितेंद्र सैनी की हुई संदिग्ध मौत में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी को पकड़ लिया. दरअसल, जितेंद्र की हत्या उसकी पत्नी ने ही की (Wife killed husband in Bharatpur) थी.
थाना अधिकारी हरलाल मीणा ने बताया गया कि मृतक के भाई विजेंद्र सैनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भाई जितेंद्र की 22 मार्च को हत्या कर दी गई है. मृतक के भाई ने मृतक की पत्नी दीपा पर हत्या करने का आरोप लगाया. इस मामले की जांच के दौरान घटनाक्रम के दिन जितेंद्र और उसके परिवार की गतिविधि को आसपास लग हुए सीसीटीवी कमरों की मदद से जांचा गया. मृतक की पत्नी दीपा को पूछताछ के लिए तलब किया गया. वह बार-बार अपने बयान बदलती रही, जिसके चलते पुलिस को उस पर शक हुआ.
पूछताछ में दीपा ने बताया कि उसका पति जितेंद्र शादी के बाद से ही आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. वह पति की क्रूरता व अत्याचारों से तंग आ चुकी थी. 21 मार्च की रात को भी पति ने हैवानियत की थी. इससे परेशान हो दीपा ने रात के खाने के साथ सब्जी में नींद की गोलियां मिला दी. जब उसका पति नींद की गोलियों वाली सब्जी खाकर गहरी नींद में सो गया, तो दीपा ने कपड़े से मुंह, नाक व गला दबाकर चाकू के वार से उसकी हत्या कर दी.