भरतपुर. जिले के जनुथर रोड पर एक कार चालक ने अनियंत्रित होकर एक के बाद एक दो बाइक सवारों को टक्कर मार दी. घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल लाया गया. वहीं 4 लोगों की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें जिला आरबीएम अस्प्ताल रेफर कर दिया गया है. उनका इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद कार चालक मौके से कार को छोड़कर फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक सवार अपने गांव जा रहे थे, लेकिन अंधेरे के कारण नदबई जनुथर रोड पर एक कार चालक अचानक अनियंत्रित हो गया और उसने एक के बाद एक दोनों बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और सभी को एम्बुलेंस के जरिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. लेकिन मयंक, शिवराज, रामकुमार, रामस्वरूप की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला आरबीएम अस्प्ताल रेफर कर दिया गया. सभी का इलाज जारी है.
पढे़ं- दौसाः लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज...संभागीय आयुक्त ने 8 कार्मिकों को थमाया चार्टशीट
स्थानीय लोगों की सूचना के बाद नदबई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया. फिलहाल कार चालक का कुछ पता नहीं लग पाया है. वहीं जिला आरबीएम अस्प्ताल में भर्ती लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.