भरतपुर. राजस्थान के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने दिल्ली में बयान दिया है कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की तो बात दूर की है, अगामी विधानसभा चुनाव भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ही नेतृत्व में होंगे. जिसके बाद अब इस बयान को लेकर प्रदेश में चर्चा शुरू हो चुकी है. शांति धारीवाल के इस बयान के बाद सोमवार को गहलोत कैंप 2 विधायकों खिलाड़ी लाल बैरवा और महेश जोशी के अलग-अलग (Two Congress MLA different statement) बयान सामने आए.
खिलाड़ी लाल बैरवा ने शांति धारीवाल के बयान पर आपत्ति जताई, तो वहीं महेश जोशी ने मुख्यमंत्री के ही नेतृत्व में चुनाव होने की बात कही. जहां भरतपुर में सोमवार को एससी आयोग के अध्यक्ष और विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने यह कहते हुए सबको चौंका दिया की "किसके नेतत्व में लड़ा जाए यह चुनाव, यह फैसला करने का आलाकमान को अधिकार है. शांति धारीवाल कौन होते हैं. यह बयान देने वाले? कांग्रेस में हर फैसला हाईकमान करता है. हाईकमान जो तय करेगा वहीं होगा मुख्यमंत्री का फेस. शांति धारीवाल हाईकमान के अधिकार को अधिग्रहण नहीं कर सकते.
दलितों के लिए फास्ट्र ट्रेक कोर्ट शुरू किया जाए: नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने कहा कि दलितों की एफआईआर तक दर्ज नहीं की जाती है. जिन दलित महिलाओं के साथ अत्याचार होता है, उनको पुलिस थाने में जिल्लत झेलनी पड़ती है. इसलिए कांग्रेस से दलित छिटक रहा है. जिसपर अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा ने कहा कि हमने सीएम अशोक गहलोत से कहा है कि आप चाहे प्रशासन गांवों के संग अभियान चलाओ या शहरों के संग. इससे कुछ नहीं होगा, जब तक प्रशासन दलितों के संग अभियान नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार की वापिसी तभी हो सकती है जब दलितों के लिए फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट शुरू किया जाए.
पढ़े:विकास कार्य पर यूडीएच मंत्री का महेश जोशी ने किया बचाव, समझाई खाचरियावास की कही
वहीं, राजधानी जयपुर में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. हमेशा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ा जाता है. राजस्थान में कांग्रेस शासन कर रही है, भले ही मुख्यमंत्री रखना और बदलना कांग्रेस हाईकमान पर निर्भर करता है लेकिन मेरा मानना है की राजस्थान की जनता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कामों को लेकर सकारात्मक भाव रखती है और आगे भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऐसे ही जनता की सेवा करते रहेंगे. चुनाव वैसे भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ही लड़ा जाता है यह कोई नई बात नहीं है.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 3 मई को जन्मदिन है. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन को खास बनाने के लिए जयपुर शहर के चारों विधायक मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मंत्री महेश जोशी, विधायक रफीक खान, विधायक अमीन कागजी सोमवार को मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर जुटे. चारों नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन को विशेष बनाने के लिए अपनी रणनीति भी बनाई. इस दौरान कांग्रेस सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज भी मौजूद रहे. बैठक करने के बाद मंत्री महेश जोशी ने कहा राजस्थान के मुख्यमंत्री का जन्मदिन हम सब मनाएंगे और वैसे भी मुख्यमंत्री के जन्मदिन के दिन आखातीज ओर ईद का एक साथ होना अपने आप में एक बड़ा सुखद संयोग है.