भरतपुर. बयाना-वैर रोड पर शुक्रवार देर शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों ही बाइक सवारों की मौत हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए हैं. आज यानी शनिवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव भगोरी निवासी राजकुमार पुत्र रामदास धाकड़ के गांव चकखोरी में जीएसएस पर ड्यूटी में तैनात था. जबकि चकनावली निवासी रामकुमार गुर्जर पुत्र जगदीश वैर से बयाना की ओर आ रहा था. शुक्रवार देर शाम को जरखोड के पास दोनों की बाइकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. दुर्घटना के वक्त मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने युवकों की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: धौलपुरः सड़क हादसे में युवक घायल, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
पिता पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक रामकुमार गुर्जर का बड़ा भाई दो साल पहले मानसिक संतुलन खराब होने पर ट्रेन में से लापता हो गया था. अब जगदीश गुर्जर के दूसरे पुत्र की भी सड़क हादसे में मौत हो गई. इससे पिता जगदीश पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और उनके दोनों पुत्र अब उनके पास नहीं हैं.