भरतपुर. गहलोत सरकार ने जन जागरूकता अभियान की शुरुआत 21 जून से की गई है. ये अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा. लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक दिन तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे राज्य का प्रत्येक व्यक्ति इस जानलेवा महामारी के प्रति जागरूक हो.
जिसके तहत प्रदेश के सभी संग्राहलय में लोक-कलाकारों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से संग्रहालय में आने वाले सभी पर्यटकों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया. भरतपुर के संग्राहलय में भी लोक-कलाकारों का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लोक-कलाकारों ने लोक संगीत के माध्यम से पर्यटकों को महामारी के प्रति जागरूक किया और सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने का संदेश दिया.
यह भी पढ़ेंः जयपुर ट्रैफिक पुलिस का 'अभियान' शुरू, कोरोना और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर करेगी आमजनता को जागरूक
इस दौरान संग्राहलय के अधीक्षक ने बताया कि राज्य सरकार, पर्यटन विभाग और भारतीय पुरातत्व संग्राहलय ने कोरोना से बचाव के लिए लोक-कलाकारों का एक कार्यक्रम आयोजित किया है. कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को 'मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा' के तहत सहायता प्रदान की जाएगी.
बता दें कि देश में तेजी से फैलते जा रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के राजस्थान सरकार ने जागरूकता अभियान चलाने का ऐलान किया था. जिसके तहत सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की वर्चुअल लॉन्चिंग की. राजस्थान पहला ऐसा राज्य है, जिसमें कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.