भरतपुर. जिले के वैर थाने के पुलिसकर्मियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दलित व्यक्ति को पुलिस जबरन गाड़ी में बैठा रही है. इस दौरान जब व्यक्ति गाड़ी में नहीं बैठता तो उसके साथ पुलिस मारपीट भी करती है और गाड़ी में जबरन बैठा कर ले जाती है. इस पूरी घटना को एक युवक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
दरअसल, वैर थाने के दो सिपाही धुजीराम और शेर सिंह होली मना रहे थे, तभी दोनो पुलिसकर्मियों के पास उनके रिश्तेदार का फोन आया. फोन पर उन्होंने बताया कि उनकी उनके पड़ोसी से लड़ाई हो गई है. तब दोनों पुलिसकर्मी अपने रिश्तेदार के यहां भुसावर थाना इलाके के गांव बरौली पहुंचे और अपने रिश्तेदार के पड़ोसी को जबरन गाड़ी में बैठाने की कोशिश की. साथ ही युवकों के साथ जमकर मारपीट भी की.
पढ़ें- भरतपुरः अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, 72 हथियार जब्त और 4 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, पीड़ित के परिजन हिम्मत सिंह को लेने के लिए भुसावर थाने पहुंचे, तो भुसावर थानाधिकारी राजेश खटाना ने उनको ऐसी किसी भी घटना होने से मना कर दिया. इस दौरान जब उन्हें इसका पता लगा तो वैर थाने के दो पुलिसकर्मी भुसावर थाना इलाके से एक व्यक्ति को उठा कर ले जाने की बात सामने आई.
इसके बाद भुसावर थानाधिकारी ने तुरंत इस मामले से जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया और वैर से पीड़ित हिम्मत सिंह को छुड़वा कर लाया गया. फिलहाल, पीड़ित व्यक्ति ने दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ भुसावर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं, इस वीडियो के सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने वैर थानाधिकारी राजेश कुमार और दोनो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.