भरतपुर. शहर की अटल बंद थाना पुलिस ने एटीएम से रुपए निकालते हुए तीन ठग गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से कुछ कैश, एटीएम और बाइक भी जब्त किया गया है. अटल बंद थाना प्रभारी गंगा सहाय ने बताया कि जिले में ऑनलाइन ठगी करने वाले के खिलाफ पुलिस समय-समय पर कार्रवाई करती रहती है और इसके लिए जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर ने भी अभियान चला रखा है.
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान धर्म सिंह, प्रमोद और इंतजार के रूप में हुई है, जो नगर थाना इलाके के गांव दूंदाबल के निवासी है. यह बदमाश ऑनलाइन ठगी कर लोगों से रुपए ठगते हैं. गैंग का मास्टरमाइंड ताहिर खान और सलीम खान है, जो पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर है. जिनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठग गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिनके कब्जे से कैश, एटीएम और बाइक जब्त की गई है. पुलिस अधिकारी उस समय चौंक गए, जब इन बदमाशों ने पूछताछ में कबूल किया कि करीब 1 महीने में इन्होंने 70 से 80 लाख रुपए अलग-अलग एटीएम से निकाल कर अपनी गैंग के मास्टरमाइंड ताहिर खान को दिए हैं.
पढ़ेंः CM गहलोत का Tweet, छोटी दिवाली और धनतेरस पर आतिशबाजी नहीं करने पर जाहिर की खुशी
पुलिस के अनुसार ठग गिरोह के बदमाश देश के अलग-अलग राज्यों में भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बनाते हैं और फर्जी फोटो ओएलएक्स पर डालकर लोगों को सस्ते दामों में कीमती कार बेचने का झांसा देकर उनसे रुपए ठगते हैं या उनको अपने इलाके में बुलाकर उन लोगों का अपहरण कर और उनसे बंदूक की नोक पर एटीएम कार्ड छीन लेते हैं और पासवर्ड बताकर एटीएम से रुपए निकाल लेते हैं. यह बदमाश रोजाना लाखों रुपए की कमाई करते हैं.