भरतपुर. धौलपुर जिले के मनिया थाना इलाके में रविवार सुबह कुछ बदमाशों ने एक आलू से भरे कंट्रा को लूट लिया. आरोपी कंट्रा से आलू निकालकर भरतपुर की मंडी में बेचने के लिए आ गए. लेकिन जब स्थानीय व्यापारियों को शक हुआ तो उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस को उनके बारे में बताया. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू की, लेकिन आरोपी चकमा देकर भाग गए.
पढ़ें: गुर्जर आरक्षण आंदोलन: नया समझौता प्रस्ताव लेकर पहुंचे भरतपुर SDM...बैंसला ने मानने से किया इनकार
ड्राइवर के हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंका...
भरतपुर पुलिस ने आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है. पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह एक आलू से भरा कंट्रा आगरा से मुरैना जा रहा था. तभी धौलपुर हाईवे के मनिया थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने कंट्रा के आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली लगा दी और उसे अगवा कर एक सुनसान खेत मे ले गए. बदमाशों ने ड्राइवर के हाथ-पैर बांध कर खेत में फेंक दिया और कंट्रा में भरे आलू ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर भरतपुर मंडी में बेचने पहुंच गए.
चोरी के आलू मंडी में बेचने पहुंचे बदमाश...
जब बदमाश आलू बेचने मंडी पहुंचे तो स्थानीय व्यापारियों को उनके हावभाव से शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना तुरंत कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद कोतवाली थाना मौके पर पहुँची और आरोपियों से पूछताछ शुरू की. इतने में ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर लिया. दूसरी तरफ कंट्रा का ड्राइवर जैसे-तैसे मनिया थाने पहुंचा और पूरी घटना पुलिस को बताई. मनिया थाने को भरतपुर पुलिस की कार्रवाई के बारे में पता लगते ही मनिया थाना पुलिस कोतवाली थाना पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को मनिया थाना ले गई. फिलहाल भरतपुर पुलिस भी मंडी से फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.