भरतपुर. शहर की सुजान गंगा नहर में सोमवार को एक शव तैरता हुआ मिला. जहां सुजान गंगा नहर में शव मिलने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. काफी देर बाद शव की शिनाख्तगी की गई. मृतक के परिजनों का कहना है कि मृतक जितेंद्र यादव काफी समय से बीमार चल रहा था और वह कल शाम से लापता था. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उन्होंने अटलबन्द थाने में दर्ज करवाई हुई थी.
फिलहाल पुलिस ने शव को निकालकर जिला आरबीएम अस्प्ताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. वहीं कोतवाली थानाधिकारी रामकिशन यादव ने बताया कि शहर के खिरनी घाट पर सुजान गंगा नहर में एक शव तैरते मिलने की सूचना मिली थी. जिस पर गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया.
पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : अजय माकन सोमवार को पहुंचेंगे जयपुर...उपचुनाव को लेकर करेंगे मंथन
शव की शिनाख्त जितेंद्र यादव के रूप में हुई है, मृतक जितेंद्र की उम्र करीब 45 साल है. मृतक नीमदगेट थाना अटलबन्द का रहने वाला है. मृतक शाम से लापता था, जिसकी रिपोर्ट उसके परिजनों ने अटलबन्द थाने ने दर्ज करवा दी थी. वही मृतक के परिजनों ने बताया है कि जितेंद्र पेट की बीमारी को लेकर काफी समय से परेशान था. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है. फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.