बयाना (भरतपुर). जिले के बयाना-भरतपुर स्टेट हाइवे पर दर्दनाक हादसा पेश आया. ये सड़क हादसा सालाबाद गांव के पास हुआ. जिसमें टैंकर चालक हिण्डौनसिटी के गढीपट्टी निवासी 30 वर्षीय हलकारा मीणा की केबिन में जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक धौलपुर के कैंथरी सैंपऊ निवासी 28 वर्षीय कुलदीप गोस्वामी गंभीर रुप से झुलस गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य शुरू किया.
वहीं बयाना, वैर व भरतपुर से पहुंची दमकलों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया. इस दौरान करीब 4 घंटे तक यातायात बाधित रहा. यातायात को बिडयारी व कैलादेवी झील तिराहे से होकर डायवर्ट किया गया.
एसएचओ दौलत गुर्जर ने बताया कि हिण्डौन के गढीपट्टी निवासी हलकारा मीणा पुत्र रंजीत भरतपुर से बयाना की ओर खाली डीजल टैंकर को लेकर आ रहा था. दूसरी तरफ धौलपुर के कैंथरी सैंपऊ निवासी कुलदीप गोस्वामी ट्रक में बयाना से पत्थर के स्लेब भरकर भरतपुर की ओर जा रहा था. शनिवार को शाम करीब 4 बजे सालाबाद पर ओवरटेक करने के प्रयास में टैंकर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गया. जबकि टैंकर को तेजी से आता देख ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क से आधा नीचे उतार लिया था. भिडंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई.
आग की लपटें देख ग्रामीण पहुंचे लेकिन डीजल टैंकर को देख ग्रामीणों की हिम्मत पास पहुंचने की नहीं हुई. जिसके बाद पुलिस और दमकलें मौके पर पहुंची फिर आग को बुझाने के काम में जुट गई. इस दौरान ट्रक चालक को तो झुलसी हुई हालत में जिंदा बाहर निकाल लिया गया और उसे सीधे उपचार के लिए भरतपुर भेज दिया गया. लेकिन टैंकर चालक के केबिन में फंसे शव को निकालने में घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी. बाद में केबिन को काटकर टैंकर चालक हलकारा मीणा के शव को बाहर निकाला गया.