ETV Bharat / city

भरतपुर: निजी अस्पताल संचालक को फोन पर अस्पताल में बम लगाने की मिली धमकी

भरतपुर के निजी अस्पताल अरोड़ा हॉस्पिटल के संचालक को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अस्पताल में बम लगाने की धमकी दी. जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया. हॉस्पिटल के संचालक ने पुलिस में मामला दर्ज करवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:06 PM IST

Hospital operator received threat,  bomb in bharatpur hospital
अस्पताल में बम लगाने की मिली धमकी

भरतपुर. शहर के निजी अस्पताल अरोड़ा हॉस्पिटल के संचालक को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अस्पताल में बम लगाने की धमकी दी. निजी अस्पताल संचालक की सूचना पर मथुरा गेट पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की पूरी जानकारी जुटाकर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है. फोन पर बम लगाने की धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गुर्जर गैंग का बताया.

अरोड़ा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. भूषण अरोड़ा ने बताया कि 9 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और अस्पताल में बम लगाने की धमकी देने लगा. फोन करने वाला शख्स खुद को गुर्जर गैंग का सदस्य बता रहा था.

डॉक्टर भूषण अरोड़ा ने धमकी को लेकर शनिवार को मथुरा गेट पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद मथुरा गेट थाना प्रभारी मय जाप्ते के साथ शनिवार शाम को अस्पताल पहुंचे और अस्पताल संचालक डॉ. भूषण अग्रवाल अरोड़ा से घटना की पूरी जानकारी जुटाई. जानकारी के अनुसार जिस मोबाइल नंबर से बम लगाने की धमकी मिली, पुलिस ने उस सिम के मालिक को ट्रेस कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ग्रामीण बच्चों को महिला मंडल ने बांटी शिक्षाप्रद सामग्री, किया बाल श्रम के प्रति जागरूक

राजसमंद के देवगढ़ में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र राजसमंद के महिला मण्डल देवगढ की ओर से शनिवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टीम द्वारा जागरूकता प्रदान की गई.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़ में नशा मुक्ति केंद्र संचालक की हत्या का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार

इस अवसर पर देवगढ़ क्षेत्र के भेरूखेड़ा, हीरा खेड़ा, बाघा खेड़ा, हदवा का वास, घोडा तलाई दूर दराज की बस्तियों में जाकर छोटे बालक बालिकाओं को शिक्षाप्रद सामग्री का वितरण किया. मण्डल उपाध्यक्ष अवंतिका शर्मा ने बताया की अगर हम अब भी अपनी गलतियों से नहीं सीखते हैं और हाशिए पर खड़े तथा विकास में सबसे पीछे छूटे बच्चों के लिए कुछ नहीं सोचते और कुछ नहीं करते हैं तो हम अपने बच्चों को कोरोना वायरस के कारण नहीं, बल्कि उससे निपटने की तैयारी की कमी, उदासीनता और अपनी लापरवाही के कारण खो देंगे.

भरतपुर में गैंग रेप का मामला आया सामने

भरतपुर शहर की एक युवती को बहला-फुसला कर घर से भगा कर ले जाने और बाद में अलग अलग शहरों के होटलों में गैंग रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अटलबंध थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने अटलबंध थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें लिखा है कि करौली जिले के एक युवक ने उसे 16 मई को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गए. उसके बाद जयपुर, दिल्ली और गुडगांव शहरों के होटलों में ले जाकर तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

भरतपुर. शहर के निजी अस्पताल अरोड़ा हॉस्पिटल के संचालक को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अस्पताल में बम लगाने की धमकी दी. निजी अस्पताल संचालक की सूचना पर मथुरा गेट पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की पूरी जानकारी जुटाकर अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है. फोन पर बम लगाने की धमकी देने वाले शख्स ने खुद को गुर्जर गैंग का बताया.

अरोड़ा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. भूषण अरोड़ा ने बताया कि 9 जून को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और अस्पताल में बम लगाने की धमकी देने लगा. फोन करने वाला शख्स खुद को गुर्जर गैंग का सदस्य बता रहा था.

डॉक्टर भूषण अरोड़ा ने धमकी को लेकर शनिवार को मथुरा गेट पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद मथुरा गेट थाना प्रभारी मय जाप्ते के साथ शनिवार शाम को अस्पताल पहुंचे और अस्पताल संचालक डॉ. भूषण अग्रवाल अरोड़ा से घटना की पूरी जानकारी जुटाई. जानकारी के अनुसार जिस मोबाइल नंबर से बम लगाने की धमकी मिली, पुलिस ने उस सिम के मालिक को ट्रेस कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ग्रामीण बच्चों को महिला मंडल ने बांटी शिक्षाप्रद सामग्री, किया बाल श्रम के प्रति जागरूक

राजसमंद के देवगढ़ में युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र राजसमंद के महिला मण्डल देवगढ की ओर से शनिवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर टीम द्वारा जागरूकता प्रदान की गई.

पढ़ें- अलवर: बहरोड़ में नशा मुक्ति केंद्र संचालक की हत्या का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार

इस अवसर पर देवगढ़ क्षेत्र के भेरूखेड़ा, हीरा खेड़ा, बाघा खेड़ा, हदवा का वास, घोडा तलाई दूर दराज की बस्तियों में जाकर छोटे बालक बालिकाओं को शिक्षाप्रद सामग्री का वितरण किया. मण्डल उपाध्यक्ष अवंतिका शर्मा ने बताया की अगर हम अब भी अपनी गलतियों से नहीं सीखते हैं और हाशिए पर खड़े तथा विकास में सबसे पीछे छूटे बच्चों के लिए कुछ नहीं सोचते और कुछ नहीं करते हैं तो हम अपने बच्चों को कोरोना वायरस के कारण नहीं, बल्कि उससे निपटने की तैयारी की कमी, उदासीनता और अपनी लापरवाही के कारण खो देंगे.

भरतपुर में गैंग रेप का मामला आया सामने

भरतपुर शहर की एक युवती को बहला-फुसला कर घर से भगा कर ले जाने और बाद में अलग अलग शहरों के होटलों में गैंग रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अटलबंध थाने में सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने अटलबंध थाने में मामला दर्ज कराया है, जिसमें लिखा है कि करौली जिले के एक युवक ने उसे 16 मई को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गए. उसके बाद जयपुर, दिल्ली और गुडगांव शहरों के होटलों में ले जाकर तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता की शिकायत पर थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.