ETV Bharat / city

डॉक्टर दंपती की हत्या पर भड़की बीजेपी, बोली- कोरोना से ज्यादा उग्र रूप में सड़कों पर फुटेगा जनता का आक्रोश

भरतपुर में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या के मामले में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा है कि आखिर कब तक इस प्रकार की घटनाओं को जनता सहेगी, कुछ बोलो और अपना श्रीमुख खोलो आप.

डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या, Doctor couple shot dead in Bharatpur
डॉक्टर दंपती की हत्या पर भड़ी राजस्थान बीजेपी
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:27 PM IST

Updated : May 28, 2021, 10:58 PM IST

भरतपुर. बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर हुए जानलेवा हमले की घटना के दूसरे ही दिन डॉक्टर दंपती की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या के मामले में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा है कि आखिर कब तक इस प्रकार की घटनाओं को जनता सहेगी, कुछ बोलो और अपना श्रीमुख खोलो आप.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार के मुखिया और गृह मंत्री अशोक गहलोत इन घटनाओं पर भी अपना श्रीमुख खोलें. कटारिया ने कहा कि राजधानी जयपुर में एंबुलेंस में महिला के साथ गैंगरेप हो जाए, भरतपुर में सांसद पर जानलेवा हमला हो और उसके बाद भरतपुर में ही गोली मारकर सरेआम डॉक्टर दंपती की हत्या कर दी जाए, आखिर इस पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना मुंह खोलना चाहिए कि आखिर राजस्थान में कानून व्यवस्था की धज्जियां कब तक होती रहेगी और लोग इसका शिकार होते रहेंगे.

कानून व्यवस्था सुधारो वरना जनता का आक्रोश सड़कों पर फुटेगाः पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी इस मामले में ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा की गुरुवार देर रात सांसद पर हमला और अब दिनदहाड़े सड़क पर डॉक्टर और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या. पूनिया ने लिखा कि मुख्यमंत्री समय रहते राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं वरना कानून व्यवस्था को लेकर जनता का आक्रोश सड़कों पर कोरोना से ज्यादा उग्र रूप में फुटेगा.

'अपराधी बेखौफ, कानून का राज हुआ समाप्त'

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा कि लगता है भरतपुर संभाग मुख्यालय में कानून का शासन समाप्त हो गया है. कभी भरतपुर के प्रथम नागरिक सांसद पर प्राणघातक हमला, कभी दिनदहाड़े डॉक्टर दम्पती की सरेआम गोली मारकर हत्या, यह सारी घटनाएं दर्शाती हैं कि राज्य में अपराधी बेखौफ हैं और उन्हें कानून व्यवस्था का कोई भय नहीं है.

यह भी पढ़ेंः पाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?

राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि ​राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है और आज यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है. कभी शांतिप्रिय राज्य के नाम से विख्यात राजस्थान आज सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के कुशासन में हत्या, दुष्कर्म ,अपहरण और लूट जैसी घटनाओं की वजह से आपराधिक प्रदेश के नाम से जाना जा रहा है.

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जो गृह विभाग के मुखिया भी हैं, वह हर बार लचर कानून व्यवस्था पर मौन रहते हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि आमजन दहशतगर्दी के माहौल में जिंदगी जीने को मजबूर है और उन्होंने इस सरकार के राज में सुरक्षित जीवन जीने की आस भी छोड़ दी है.

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला.

भरतपुर. बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर हुए जानलेवा हमले की घटना के दूसरे ही दिन डॉक्टर दंपती की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या के मामले में भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नेता प्रतिपक्ष और पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने इस घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पूछा है कि आखिर कब तक इस प्रकार की घटनाओं को जनता सहेगी, कुछ बोलो और अपना श्रीमुख खोलो आप.

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया

कटारिया ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार के मुखिया और गृह मंत्री अशोक गहलोत इन घटनाओं पर भी अपना श्रीमुख खोलें. कटारिया ने कहा कि राजधानी जयपुर में एंबुलेंस में महिला के साथ गैंगरेप हो जाए, भरतपुर में सांसद पर जानलेवा हमला हो और उसके बाद भरतपुर में ही गोली मारकर सरेआम डॉक्टर दंपती की हत्या कर दी जाए, आखिर इस पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना मुंह खोलना चाहिए कि आखिर राजस्थान में कानून व्यवस्था की धज्जियां कब तक होती रहेगी और लोग इसका शिकार होते रहेंगे.

कानून व्यवस्था सुधारो वरना जनता का आक्रोश सड़कों पर फुटेगाः पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी इस मामले में ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला है. पूनिया ने अपने ट्वीट में लिखा की गुरुवार देर रात सांसद पर हमला और अब दिनदहाड़े सड़क पर डॉक्टर और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या. पूनिया ने लिखा कि मुख्यमंत्री समय रहते राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने हेतु आवश्यक कदम उठाएं वरना कानून व्यवस्था को लेकर जनता का आक्रोश सड़कों पर कोरोना से ज्यादा उग्र रूप में फुटेगा.

'अपराधी बेखौफ, कानून का राज हुआ समाप्त'

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा कि लगता है भरतपुर संभाग मुख्यालय में कानून का शासन समाप्त हो गया है. कभी भरतपुर के प्रथम नागरिक सांसद पर प्राणघातक हमला, कभी दिनदहाड़े डॉक्टर दम्पती की सरेआम गोली मारकर हत्या, यह सारी घटनाएं दर्शाती हैं कि राज्य में अपराधी बेखौफ हैं और उन्हें कानून व्यवस्था का कोई भय नहीं है.

यह भी पढ़ेंः पाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?

राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि ​राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद चिंताजनक है और आज यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है. कभी शांतिप्रिय राज्य के नाम से विख्यात राजस्थान आज सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के कुशासन में हत्या, दुष्कर्म ,अपहरण और लूट जैसी घटनाओं की वजह से आपराधिक प्रदेश के नाम से जाना जा रहा है.

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जो गृह विभाग के मुखिया भी हैं, वह हर बार लचर कानून व्यवस्था पर मौन रहते हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि आमजन दहशतगर्दी के माहौल में जिंदगी जीने को मजबूर है और उन्होंने इस सरकार के राज में सुरक्षित जीवन जीने की आस भी छोड़ दी है.

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी सांसद रंजीता कोली पर हुए हमले और प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जुबानी हमला बोला.

Last Updated : May 28, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.