भरतपुर. सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए घोषित केंद्र सरकार की 'अग्निपथ' योजना के खिलाफ जिले में दूसरे दिन भी प्रदर्शन (Protest Against Agnipath scheme in Bharatpur) हुआ. अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को भरतपुर के युवा सड़कों पर उतर आए. करीब 150 की संख्या में युवाओं ने शहर के सर्कुलर रोड पर रेड क्रॉस सर्किल के पास हंगामा किया. पुलिस ने यहां से खदेड़ा तो युवा रेलवे स्टेशन पहुंच गए और वहां पर रेल पटरी पर जा बैठे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवाओं को खदेड़ने की कोशिश की, तो पुलिस पर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ओर से अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद पूरे देश भर में युवाओं का विरोध प्रदर्शन चल रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को भरतपुर के युवा भी सड़कों पर उतर आए. शहर के रेडक्रॉस सर्किल के पास पहले जमकर हंगामा किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खदेड़ा, तो पथराव करते हुए युवा रेलवे स्टेशन जा पहुंचे. रेलवे स्टेशन पर पहुंचे करीब डेढ़ सौ की संख्या में युवा आगरा बांदीकुई रेलमार्ग की रेल पटरी पर जा बैठे. काफी देर तक युवाओं ने रेल मार्ग जाम करने का प्रयास किया. कुछ युवाओं ने रेल पटरी की क्लिप निकल दी.
पढ़ें- Agnipath scheme protest : 'अग्निपथ' को लेकर तीसरे दिन भी आक्रोश, ट्रेनों में तोड़फोड़-आगजनी
मौके पर सूचना पाकर पुलिस बल पहुंचा और युवाओं को वहां से हटाने का प्रयास किया, तो युवाओं ने फिर से पुलिस पर पथराव कर दिया. जवाब में पुलिस ने युवाओं पर लाठीचार्ज करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े और युवाओं को रेलवे ट्रैक से खदेड़ दिया. रेलवे ट्रैक खाली करवाने के बाद जगह-जगह से निकाली गई क्लिपों को ठीक करवाया. उधर, आरपीएफ ने रेलवे ट्रैक पर उपद्रव मचाने वाले युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अलवर में प्रदर्शन: अलवर के कोटकासिम में सेना में अग्निपथ स्कीम का भारी विरोध देखने को मिल रहा है. अलवर के बीबीरानी कस्बे में मुख्य तिराहे पर युवाओं ने कई घंटों तक जाम लगाया. इस दौरान युवाओं ने किशनगढ़बास डिप्टी एसपी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया. टायर और लकड़ी के बोर्डों में आग लगा दी. भारी भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
झुंझुनू में रोडवेज बस के शीशे तोड़े: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों युवाओं ने खेतड़ी कस्बे में पैदल मार्च निकालकर योजना का विरोध किया. इस दौरान युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन देकर अग्निपथ योजना को निरस्त करने की मांग की. विरोध कर रहे युवाओं ने उपद्रव करने का प्रयास किया और सिंघाना से जयपुर जा रही रोडवेज बस के शीशे तोड़ दिए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को खदेड़ा और चार युवकों को ही ज्ञापन देने के लिए जाने दिया.
पढ़ेंः Agnipath scheme : सरकार ने 'अग्निपथ' भर्ती की अधिकतम उम्र बढ़ाकर 23 साल की
बाड़मेर में पुलिस की सुरक्षा में रेलों का आवागमनः केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती के लिए अग्निपथ स्कीम लागू करने के बाद बाड़मेर में लगातार दूसरे दिन युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया. युवाओं ने रेल की पटरी पर पत्थर डाल दिए. वहीं पुलिस पर पथराव भी किया गया. ऐसे में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच दो ट्रेनों का ट्रेन का आवागमन किया गया. युवाओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. देखते ही देखते यह प्रदर्शन उग्र हो गया और रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर युवा पटरी पर पहुंच गए. यहां पर प्रदर्शनकारी युवाओं ने रेल की पटरी पर बड़े-बड़े पत्थर डाल कर रेल मार्ग बाधित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को वहां से भगाया. इस दौरान युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे ट्रैक पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा. इस दौरान जोधपुर से बाड़मेर आने और जाने वाली पैसेंजर ट्रेन का आवागमन पुलिस के कड़े बंदोबस्त के बीच किया गया. पुलिस उपाधिक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि अग्निपथ भर्ती का विरोध करते हुए युवा रेलवे ट्रैक पर आ गए थे. इस दौरान उन्होंने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद हल्का बल प्रयोग कर उन्हें यहां से खदेड़ा गया.
पढ़ेंः अगले 90 दिन में होगी 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती, पढ़ें पूरी प्रकिया...
चित्तौडग़ढ़ में युवाओं ने किया पथरावः अग्निपथ योजना के विरोध की आग चित्तौड़गढ़ भी पहुंची. योजना के खिलाफ युवा सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. साथ ही धरने पर बैठ गए. यही नहीं आंदोलनकारियों ने कलेक्ट्रेट पर टायर जलाकर मार्ग जाम करने की भी कोशिश की, लेकिन समय रहते पुलिस जाप्ता आ गया. आक्रोशित युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. जिससे एक बारगी तो हड़कंप मच गया. समय रहते पुलिस ने जाप्ता बुलाकर स्थिति को काबू में किया. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर युवाओं को खदेड़ दिया. पथराव की घटना से कई पुलिसकर्मियों को मामूली चोंटे भी आई हैं.
कलेक्ट्रेट से खदेडऩे के बाद प्रदर्शनकारी पैदल ही रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां पर खड़ी ट्रेनों और इंजनों पर पथराव कर दिया रेल इंजन के कांच फोड़ दिए. कई बोगियों को भी नुकसान हुआ है. स्टेशन पर हुई घटना की सूचना मिलने पर पुलिस लवाजमा भी स्टेशन पहुंचा, लेकिन आक्रोशित युवाओं का पथराव जारी रहा. पथराव की घटना से एकाएक प्लेटफॉर्म पर अफरा तफरी मच गई. वहां पर बैठे यात्रियों को भी पथराव में चोटें आई. घटना की गंभीरता को देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू भी पुलिस जाप्ते के साथ युवाओं को खदेडऩे में जुट गए. लेकिन पथराव अधिक मात्रा में होते देख वे भी अपनी जान बचाते हुए पीछे हट गए. इसके बाद पुलिस की ओर से सशस्त्र बल बुलाकर स्थिति को काबू में किया.
दो दर्जन से अधिक युवाओं को लिया हिरासत मेंः पुलिस ने आंदोलनकारियों पर कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक युवाओं को हिरासत में लिया है. वहीं रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
जयपुर जिले के कोटपुतली में प्रदर्शनः अग्निपथ का विरोझ जयपुर जिले के कोटपुतली में भी किया गया. इस योजना के विरोध में आरएलपी कार्यकर्ताओं और बेरोजगार युवाओं की ओर से पहले एक मीटिंग का आयोजन किया गया. उसके बाद कुछ अज्ञात युवाओं की ओर से नेशनल हाईवे 48 पर बसों और पुलिस के वाहनों के शीशे तोड़ दिए. गनीमत ये रही की किसी भी सवारी को चोटे नहीं आई. युवाओं ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है.