भरतपुर. कामां ब्रज मेवात क्षेत्र में सोमवार पुलिस 13 गोवंश को गो तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाने में सफल रही है. बता दें कि जुरहरा थाना पुलिस ने रविवार रात को गो तस्करों की गाड़ी निकलने की सूचना मिली थी. इस पर पर नाकाबंदी कर पुलिस ने 13 गोवंशों को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है.
जुरहरा थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि रात को मुखबिर से सूचना मिली कि पहाड़ी की तरफ से गोवंश से भरी गाड़ी आ रही है. इसे रोकने के लिए जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव बामनवाड़ी तराई पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी. उसके बाद सामने से गोवंश से भरी गोतस्करों की टाटा 407 गाड़ी आती नजर आई. इस पर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक द्वारा गाड़ी को नहीं रोका गया.
जिसके बाद पुलिस द्वारा कांटे बिछा रखे थे, जिस पर गोतस्करों की गाड़ी पंचर हो गई. पंचर हो जाने के बाद भी गोतस्करों ने गाड़ी को नहीं रोका, जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी का कई किलोमीटर तक पीछा किया. वहीं अंधेरे के चलते गो तस्कर गाड़ी को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोवंश से भरी गाड़ी को जप्त कर लिया.
जिसके बाद गोवंश को निकालकर बांदीपुर गौशाला भिजवा दिया गया. जिसमें 1 गोवंश मृत अवस्था में मिला. जिसे विधिवत तरीके से दफना दिया गया. पुलिस सरगर्मी से गो तस्करों की तलाश कर रही है. वहीं पुलिस ने अज्ञात गो तस्करों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने रविवार देर रात तक महाराष्ट्र कांग्रेस विधायकों संग की चर्चा, Congress को सोनिया के फैसले का इंतजार
गौरतलब है कि लगातार मिल रही गो तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी बेहद ही गंभीर नजर आ रहे हैं. जिसके तहत उन्होंने सभी थानाधिकारियों को गो तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.