भरतपुर. रूपवास एरिया के गांव चक सामरी में जहरीली शराब के कहर के बाद जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जाग गया है. गुरुवार देर रात तक जिले भर में अलग-अलग जगह अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिसके तहत नौ भट्टियां तोड़कर 9 हजार 920 लीटर वाश नष्ट किया गया. साथ ही अवैध शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि गुरुवार देर रात तक कुम्हेर क्षेत्र के छापर मोहल्ला में कच्ची शराब की पांच भट्टियां तोड़ी और 2 हजार 500 लीटर वाश नष्ट किया. इसी तरह थाना शहरी क्षेत्र के दमूनकी में दबिश देकर चार भट्टियां नष्ट कर 7 हजार लीटर वाश नष्ट किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें: भरतपुर में जहरीली शराब का कहर, अब तक 7 की मौत
इसी तरह कामां क्षेत्र के चितचरबाड़ी में अवैध कच्ची शराब की कई भट्टियां तोड़कर वाश नष्ट किया और एक आरोपी को गिरफ्तार किया. जबकि गोपालगढ़ में अलग-अलग भट्टियां तोड़कर 400 लीटर वाश नष्ट किया.
यह भी पढ़ें: रूपवास शराब कांड: ग्रामीणों ने कहा- लंबे समय से बेची जा रही थी अवैध शराब, प्रशासन पर गंभीर आरोप
पुलिस प्रशासन ने रूपवास क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब के 585 पव्वे सहित पांच लोगों को दबोचा है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि आगे भी जिले में लगातार अवैध शराब बिक्री और भंडारण के खिलाफ अभियान चलेगा.