ETV Bharat / city

भरतपुर : CMHO कप्तान सिंह को बहाल करने की मांग को लेकर निकाली रैली, जानें पूरा मामला

एपीओ किए गए भरतपुर के सीएमएचओ कप्तान सिंह सोलंकी को फिर से बहाल करने की मांग को लेकर गुरुवार को सर्व समाज के लोगों ने सीएमएचओ कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली. साथ ही लोगों ने जिला कलेक्टर को सरकार के नाम ज्ञापन देकर कप्तान सिंह सोलंकी को जल्द बहाल करने की मांग की.

author img

By

Published : Oct 29, 2020, 5:48 PM IST

rally for Kaptan Singh resumption, Bharatpur CMHO Kaptan Singh
CMHO कप्तान सिंह सोलंकी को बहाल करने की मांग को लेकर निकाली रैली

भरतपुर. जिले में सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह और डिप्टी सीएमएचओ मनीष चौधरी के APO करने के बाद डॉक्टर्स और सर्व समाज के लोग लगातार डॉ. कप्तान सिंह सोलंकी को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को सर्व समाज के लोगों ने सीएमएचओ कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. साथ ही जिला कलेक्टर को सरकार के नाम एक ज्ञापन देकर जल्द ही उन्हें बहाल करने की मांग की.

CMHO कप्तान सिंह सोलंकी को बहाल करने की मांग को लेकर निकाली रैली

डॉक्टर्स भी लगातार डॉ. कप्तान सिंह को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. विगत दिनों भी डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांध कर हॉस्पिटल के बाहर ओपीडी लगाई थी और राज्य सरकार से मांग की थी कि वह अपने आदेशों को वापस ले और जल्द ही डॉ. कप्तान सिंह को बहाल करें. सर्व समाज का कहना है कि डॉ. कप्तान सिंह ने कोरोना काल में लोगों की जिंदगी बचाने के लिए दिन रात मेहनत की है, लेकिन राज्य सरकार ने बिना किसी कारणवश डॉ. कप्तान सिंह को उनके पद से हटा दिया है. डॉ. कप्तान सिंह के साथ विद्वेशतापूर्ण कार्रवाई की है, जिसे भरतपुर की जनता किसी भी कीमत ओर बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

दरअसल, डॉ. मनीष चौधरी की पत्नी डॉ. ऋतु अहलावत ऋग्वेद हॉस्पिटल चलाती हैं, जिसको लेकर CMHO कप्तान सिंह ने 16 अक्टूबर को डॉ. ऋतु अहलावत द्वारा उनके कार्यालय में उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों एवं वेतन भुगतान के प्रमाणीकरण के संबंध में नोटिस जारी कर दिया था. जिसके बाद डॉ. ऋतु अहलावत के पति डॉ. मनीष चौधरी ने सोशल मीडिया पर डॉ. कप्तान सिंह के नोटिस को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद गुरुवार शाम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप-2 विभाग एवं पंचायती राज (चिकित्सा) विभाग के शासन उप सचिव संजय कुमार ने सीएमएचओ और डिप्टी सीएमएचओ को एपीओ कर दिया.

भरतपुर. जिले में सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह और डिप्टी सीएमएचओ मनीष चौधरी के APO करने के बाद डॉक्टर्स और सर्व समाज के लोग लगातार डॉ. कप्तान सिंह सोलंकी को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को सर्व समाज के लोगों ने सीएमएचओ कार्यालय से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. साथ ही जिला कलेक्टर को सरकार के नाम एक ज्ञापन देकर जल्द ही उन्हें बहाल करने की मांग की.

CMHO कप्तान सिंह सोलंकी को बहाल करने की मांग को लेकर निकाली रैली

डॉक्टर्स भी लगातार डॉ. कप्तान सिंह को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. विगत दिनों भी डॉक्टर्स ने काली पट्टी बांध कर हॉस्पिटल के बाहर ओपीडी लगाई थी और राज्य सरकार से मांग की थी कि वह अपने आदेशों को वापस ले और जल्द ही डॉ. कप्तान सिंह को बहाल करें. सर्व समाज का कहना है कि डॉ. कप्तान सिंह ने कोरोना काल में लोगों की जिंदगी बचाने के लिए दिन रात मेहनत की है, लेकिन राज्य सरकार ने बिना किसी कारणवश डॉ. कप्तान सिंह को उनके पद से हटा दिया है. डॉ. कप्तान सिंह के साथ विद्वेशतापूर्ण कार्रवाई की है, जिसे भरतपुर की जनता किसी भी कीमत ओर बर्दाश्त नहीं करेगी.

पढ़ें- पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने कोरोना को दी मात, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज

दरअसल, डॉ. मनीष चौधरी की पत्नी डॉ. ऋतु अहलावत ऋग्वेद हॉस्पिटल चलाती हैं, जिसको लेकर CMHO कप्तान सिंह ने 16 अक्टूबर को डॉ. ऋतु अहलावत द्वारा उनके कार्यालय में उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों एवं वेतन भुगतान के प्रमाणीकरण के संबंध में नोटिस जारी कर दिया था. जिसके बाद डॉ. ऋतु अहलावत के पति डॉ. मनीष चौधरी ने सोशल मीडिया पर डॉ. कप्तान सिंह के नोटिस को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद गुरुवार शाम को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप-2 विभाग एवं पंचायती राज (चिकित्सा) विभाग के शासन उप सचिव संजय कुमार ने सीएमएचओ और डिप्टी सीएमएचओ को एपीओ कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.