भरतपुर. जिला प्रशासन को एक बार फिर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे संदिग्ध मरीजों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बयाना के अलापुरी और बिड्यारी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे संदिग्ध मरीजों ने बुधवार सुबह प्रशासन से उन्हें घर भेजने की मांग की.
मांग पूरी नहीं करने पर संदिग्ध मरीजों ने प्रशासन को छत से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे डाली, जिसके बाद प्रशासन ने आज शाम को 134 संदिग्ध मरीजों को होम क्वॉरेंटाइन के लिए उनके घर भेज दिया.
जानकारी के अनुसार बयाना के अलापुरी देवनारायण छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर में 109 और बिड्यारी गांव स्थित दुष्यंत विद्या मंदिर करंट सेंटर में 25 संदिग्ध मरीजों को रखा गया था. बुधवार सुबह इन संदिग्ध मरीजों ने प्रशासन से घर भेजने की मांग की.
पढे़ं- डूंगरपुर: गुटखा-तंबाकू पर बड़ी कार्रवाई, डीएसटी ने पकड़ा लाखों का गुटखा
साथ ही चेतावनी दी कि यदि उन्हें घर नहीं भेजा गया तो वह सभी लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर की छत से कूदकर आत्महत्या कर लेंगे. यह सभी वह संदिग्ध मरीज हैं जो कि बयाना के कसाई पाड़ा, बमनपुरा आदि क्षेत्रों में पॉजिटिव पाए गए 99 मरीजों के संपर्क में आए थे.
इसके बाद भी सीएमओ डॉ. भरत लाल मीणा ने इसकी जानकारी सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह को दी. चिकित्सा अधिकारियों ने इस संबंध में एसडीएम बयाना और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बात की और उसके बाद आज शाम को 134 लोगों को स्क्रीनिंग के बाद होम क्वॉरेंटाइन के लिए कसाई पाड़ा स्थित उनके घर भेज दिया गया.
पढ़ें- कई बार हुआ गिरदावरी का काम, अब तक किसानों के खाते में नहीं डाला पैसा: गुलाबचंद कटारिया
गौरतलब है कि हाल ही में बयाना के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे 56 संदिग्ध मरीजों ने घर भेजने की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर दी थी, जिसके बाद प्रशासन ने उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया था. उसके बाद उन संदिग्ध मरीजों ने भी प्रशासन को चेतावनी देते हुए घर भेजने की मांग की, जिसके बाद प्रशासन ने यह कदम उठाया है.