भरतपुर. शहर के बिहारी जी के मंदिर पर सोमवार देर रात को धार्मिक जागरण कार्यक्रम का संचालन हो रहा था. जहां तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था, जिसे बंद कराने के लिए मथुरा गेट थाने पर तैनात एएसआई कपूर चंद को भेजा गया. लेकिन जागरण में भाग ले रहे लोगों ने पुलिस अधिकारी को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट की.
जानकारी के अनुसार मथुरा गेट थाना क्षेत्र में बिहारी जी मंदिर पर धार्मिक जागरण चल रहा था. जहां तेज गति से डीजे बजाया जा रहा था और उसकी शिकायत प्राप्त होने के बाद एएसआई कपूर चंद कुछ पुलिस वालों को लेकर डीजे बंद करने पहुंचे. इस दौरान जागरण में भाग ले रहे लोगों ने पुलिस पर शराब पीकर आने का भी आरोप लगाया और मारपीट कर दी.
पढ़ें- गोल्ड स्मगलिंग में बड़ा खुलासा, 3 बड़े ज्वेलरी ग्रुप से तस्करी की करोड़ों की ज्वेलरी जब्त
अब पीड़ित की ओर से थानेदार ने पिटाई करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है. वहीं, इस मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. शैलेश सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में कानून नाम की चीज खत्म हो गई है. एक पुलिस अधिकारी की पिटाई कर दी गई, जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आमजन कैसे सुरक्षित होगा.