भरतपुर. जिले में आए दिन ऑनलाइन ठगी की वारदातें सामने आ रही हैं. ताजा मामले में एक ठग ने दोस्त बनकर कॉल किया. फोनपे ऐप पर मैसेज भेजा और खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिए. इस संबंध में पीड़ित ने बयाना थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया (Online fraud in Bharatpur) है.
बयाना क्षेत्र के गांव नावली निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र खेमचंद ने बताया कि शनिवार सुबह उसके मोबाइल पर एक नम्बर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष बताया. उसने बताया कि उसके अकाउंट से पैसे नहीं जा रहे हैं. इसलिए पीड़ित के फोनपे ऐप पर पैसे भेजने और बाद में वापस लेने की बात कही. जब आरोपी के कहने पर पीड़ित ने फोनपे ऐप चैट पर उससे बात की, तो उसके अकाउंट से दो बार में 50-50 हजार रुपए निकल गए.
पढ़ें: चूरू में शिक्षक के साथ 95 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, दिल्ली से 4 आरोपी गिरफ्तार
जब पीड़ित ने उस नंबर पर कॉल कर रुपए वापस करने के लिए बोला तो ठग ने क्रेडिट कार्ड से जोड़कर पैसे लौटाने के लिए कहा. लेकिन पीड़ित ने शक होने पर ऐसा नहीं किया. बैंक एकाउंट से रुपए निकलने का मैसेज मिलते ही पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित ने तुरन्त साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई. साथ ही बयाना थाने में एक लाख रुपए की ठगी का मामला भी दर्ज कराया है.