भरतपुर. ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से जागरूकता के तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, बावजूद इसके ऑनलाइन ठगी की घटनाएं (Online Fraud Case in Bharatpur) रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब ठगों ने 11वीं कक्षा की एक छात्रा को अपना शिकार बनाया है. बयाना कस्बा की रहने वाली 11वीं कक्षा की छात्रा को 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10' में लकी ड्रॉ के माध्यम से इनाम जिताने का झांसा देकर 41,600 रुपए की ठगी कर ली. अब पीड़िता के पिता ने बयाना थाने में मामला दर्ज कराया है.
ऐसे बनाया ठगी का शिकार: कस्बे के कोलीपाड़ा निवासी तोताराम कोली किराने की दुकान करता है. उसकी बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती है. 8 अप्रैल 2022 को उसकी बेटी के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने खुद का नाम रानाप्रताप मुर्बे बताया. खुद को मुंबई के रावजी प्रेमजी बिल्डिंग का निवासी बताने वाले व्यक्ति ने छात्रा को कहा कि को KBC सीजन 10 में ऑल इंडिया सिम कार्ड लकी ड्रॉ का काम करता है. वह उसे लकी ड्रॉ का विनर बनवा कर मोटा इनाम दिला सकता है. छात्रा ने यह बात अपने पिता को बताई तो दोनों के मन में इनाम जीतने का लालच आ गया. इसके बाद ठग ने रजिस्ट्रेशन और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 9 और 10 अप्रैल को दो दिन में फोनपे और ई-मित्र के जरिए चार बार में पीड़ितों से अपने बैंक खाते में 41 हजार 600 रुपए डलवा लिए.
पढ़ें- Jodhpur Loot Case: ज्वेलर से लाखों का जेवर लूट कर बदमाश फरार, ऐसे दिया वारदात को अंजाम
ऐसे हुआ ठगी का अहसास: तोताराम ने बताया कि मंगलवार सुबह ठग का फिर फोन आया और 12 हजार 100 रुपए डालने को कहा. इससे तोताराम और उसकी बेटी को शक हुआ और उन्होंने रुपए ट्रांसफर नहीं किए. ठगी का अहसास होते ही पीड़ित परिवार लेकर बयाना थाने पहुंचा. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है और साइबर सेल के सेंट्रल कंट्रोल नंबर पर सूचना दे दी है.