भरतपुर. डीग के गांव बहज में बुधवार देर शाम 5 रुपए के नींबू को लेकर विवाद (Attacked For Rs 5 Lemon In Deeg) इतना बढ़ा कि गोली चल गई. दुकान पर हुई नोकझोंक घर तक पहुंची और आरोपियों ने पीड़ित के सिर पर गोली चला दी. मारने के बाद आरोपी फरार हो गई. आनन फानन में घायल शख्स को पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन स्थिति बिगड़ते देख भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
क्या है मामला?: दिनेश नींबू खरीदने गांव के ही महेंद्र बच्चू की दुकान पर गया था. उसने 5 रुपए का नींबू खरीदा लेकिन उसके पास छुट्टे पैसे नहीं थे. उसने 100 रुपए का नोट दुकानदार को थमा दिया. महज 5 रुपए के लिए 100 रुपए की नोट देख दुकानदार नाराज हो गया. दोनों में विवाद बढ़ गया. झगड़े की खबर जब ग्राहक दिनेश के परिजनों को लगी तो वो उसे घर ले आए. सबको लगा कि मामला शांत हो गया है. घायल के छोटे भाई भूरा जाटव के मुताबिक भाई के लौटने के कुछ मिनट बाद दुकानदार पक्ष के लोग उनके घर धमक गए. वो लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही धर्मा उर्फ धर्म वीर (पुत्र जयवीर जाट) ने हथियार से उसके 30 साल के भाई दिनेश (पुत्र राम जी जाटव) के सिर पर हथियार तान दी. गोली चलाई जो उसके कान के पास लगी.
पढ़ें-Old man dies in dispute in Dig: आपसी कहासुनी में हुआ विवाद, 1 की मौत, दो घायल
अस्पताल में भर्ती हालत गंभीर: घायल दिनेश को 108 एंबुलेंस की सहायता से डीग रेफरल चिकित्सालय लाया गया. सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक रेफर चिकित्सालय पहुंचे तथा घायल युवक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. गंभीर रूप से घायल दिनेश जाटव को डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.