ETV Bharat / city

भरतपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ते ही बढ़ने लगी ऑक्सीजन की खपत, प्रशासन ने औद्योगिक ऑक्सीजन प्लांट किया अधिग्रहित - आरबीएम जिला अस्पताल

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. साथ ही भरतपुर के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ने लग गई है. ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित औद्योगिक ऑक्सीजन प्लांट को अधिग्रहित कर लिया है. अब इस प्लांट से जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में ही ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी.

राजस्थान में कोरोना के मामले, RBM District Hospital
भरतपुर में हो रही ऑक्सीजन की कमी
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 10:46 PM IST

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. इसी के साथ संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ने लग गई है. ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित औद्योगिक ऑक्सीजन प्लांट को अधिग्रहित कर लिया है. अब इस प्लांट से जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में ही ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी.

भरतपुर में हो रही ऑक्सीजन की कमी

प्लांट में 2.5 टन ऑक्सीजन गुरुवार दोपहर को एडीएम प्रशासन बीना महावर और एडीएम सिटी केके गोयल ने इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और वहां पर उपलब्ध स्टॉक आदि की जांच की.

एडीएम प्रशासन बीना महावर ने बताया कि आरबीएम जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़ने के चलते शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित औद्योगिक ऑक्सीजन प्लांट को अधिग्रहित किया गया है. अब प्लांट से प्रशासन की देखरेख में सिर्फ जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में ही ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी. इसके लिए प्लांट पर राउंड ओ क्लॉक कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं.

जयपुर से भी मंगा रहे ऑक्सीजन टैंकर

राजस्थान में कोरोना के मामले, RBM District Hospital
शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित औद्योगिक ऑक्सीजन प्लांट को किया गया अधिग्रहित

एडीएम बीना महावर ने बताया कि जिले में तेजी से बढ़ रही ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए जयपुर से भी ऑक्सीजन का एक टैंकर मंगाने का प्रयास किया जा रहा है. आरबीएम जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि अस्पताल में 342 सिलेंडर उपलब्ध हैं, जिनमें से 20 सिलेंडर खाली हैं.

आरबीएम में हर दिन 120 सिलेंडर की जरूरत

पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि अस्पताल में हर दिन औसतन 120 सिलेंडर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. एडीएम प्रशासन बीना महावर ने बताया कि बीते 2 दिन से अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़ी है. ऐसे में गुरुवार को 8 दिन जिला अस्पताल के लिए 123 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए.

एक नजर में प्राणवायु आरबीएम में 322 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए उपलब्ध

  • गुरुवार को अस्पताल के लिए 123 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे गए
  • आरबीएम में हर दिन औसतन 120 सिलेंडर की खपत
  • औद्योगिक प्लांट में 2.5 टन लिक्विड ऑक्सीजन
  • आरबीएम में 60 वेंटिलेटर उपलब्ध 5 वेंटिलेटर पर कोरोना मरीज भर्ती
  • अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 30 बेड का आईसीयू उपलब्ध

पढ़ें- CM गहलोत ने सांसदों से की अपील, कहा- दिल्ली में ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात गंभीरता से रखें

60 वेंटिलेटर उपलब्ध

पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि गुरुवार सुबह तक आरबीएम जिला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 97 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 30 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. गुरुवार शाम तक कोविड वार्ड में 67 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 30 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. साथ ही अस्पताल में 60 घंटे डाटा उपलब्ध हैं जिनमें से पांच वेंटिलेटर का उपयोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए किया जा रहा है. गुरुवार को भरतपुर जिले में कुल 132 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई. ऐसे में इस सीजन में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 और कुल मौत का आंकड़ा 126 पर पहुंच गया है. जिले में 855 एक्टिव केस हैं.

भरतपुर. जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है. इसी के साथ संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ने लग गई है. ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित औद्योगिक ऑक्सीजन प्लांट को अधिग्रहित कर लिया है. अब इस प्लांट से जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में ही ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी.

भरतपुर में हो रही ऑक्सीजन की कमी

प्लांट में 2.5 टन ऑक्सीजन गुरुवार दोपहर को एडीएम प्रशासन बीना महावर और एडीएम सिटी केके गोयल ने इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया और वहां पर उपलब्ध स्टॉक आदि की जांच की.

एडीएम प्रशासन बीना महावर ने बताया कि आरबीएम जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़ने के चलते शहर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित औद्योगिक ऑक्सीजन प्लांट को अधिग्रहित किया गया है. अब प्लांट से प्रशासन की देखरेख में सिर्फ जिले के सरकारी और निजी अस्पतालों में ही ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी. इसके लिए प्लांट पर राउंड ओ क्लॉक कर्मचारी भी तैनात कर दिए गए हैं.

जयपुर से भी मंगा रहे ऑक्सीजन टैंकर

राजस्थान में कोरोना के मामले, RBM District Hospital
शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित औद्योगिक ऑक्सीजन प्लांट को किया गया अधिग्रहित

एडीएम बीना महावर ने बताया कि जिले में तेजी से बढ़ रही ऑक्सीजन की मांग को देखते हुए जयपुर से भी ऑक्सीजन का एक टैंकर मंगाने का प्रयास किया जा रहा है. आरबीएम जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि अस्पताल में 342 सिलेंडर उपलब्ध हैं, जिनमें से 20 सिलेंडर खाली हैं.

आरबीएम में हर दिन 120 सिलेंडर की जरूरत

पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि अस्पताल में हर दिन औसतन 120 सिलेंडर ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है. एडीएम प्रशासन बीना महावर ने बताया कि बीते 2 दिन से अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत बढ़ी है. ऐसे में गुरुवार को 8 दिन जिला अस्पताल के लिए 123 ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए गए.

एक नजर में प्राणवायु आरबीएम में 322 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे हुए उपलब्ध

  • गुरुवार को अस्पताल के लिए 123 ऑक्सीजन सिलेंडर भरे गए
  • आरबीएम में हर दिन औसतन 120 सिलेंडर की खपत
  • औद्योगिक प्लांट में 2.5 टन लिक्विड ऑक्सीजन
  • आरबीएम में 60 वेंटिलेटर उपलब्ध 5 वेंटिलेटर पर कोरोना मरीज भर्ती
  • अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 30 बेड का आईसीयू उपलब्ध

पढ़ें- CM गहलोत ने सांसदों से की अपील, कहा- दिल्ली में ऑक्सीजन और दवाइयों के मामले में राजस्थान की बात गंभीरता से रखें

60 वेंटिलेटर उपलब्ध

पीएमओ डॉ जिज्ञासा साहनी ने बताया कि गुरुवार सुबह तक आरबीएम जिला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव 97 मरीज भर्ती थे, जिनमें से 30 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. गुरुवार शाम तक कोविड वार्ड में 67 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 30 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. साथ ही अस्पताल में 60 घंटे डाटा उपलब्ध हैं जिनमें से पांच वेंटिलेटर का उपयोग कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए किया जा रहा है. गुरुवार को भरतपुर जिले में कुल 132 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई. ऐसे में इस सीजन में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 6 और कुल मौत का आंकड़ा 126 पर पहुंच गया है. जिले में 855 एक्टिव केस हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.