ETV Bharat / city

गुलजार होने लगा जंगल, केवलादेव घना पहुंचे 100 से अधिक प्रजाति के देसी-विदेशी पक्षी - tourists increased in Ghana National park

प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने और इसके बाद केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पानी की कमी महसूस की जा रही थी. लेकिन लौटते मानूसन और पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से पर्यटकों और वन्यजीव प्रेमियों के चेहरे खिल गए. इस दौरान हुई अच्छी बारिश से उद्यान में 100 से अधिक प्रजाति के देसी-विदेशी पक्षी नेस्टिंग करने लगे (migratory birds in Keoladeo National Park) हैं. इससे पर्यटकों की संख्या भी बढ़ी है.

Increase in nesting of Migratory birds in Keoladeo National Park, thanks to good rain
गुलजार होने लगा जंगल, केवलादेव घना पहुंचे 100 से अधिक प्रजाति के देसी-विदेशी पक्षी
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 12:39 AM IST

भरतपुर. बीते दो माह की बरसात ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पानी की पूर्ति कर दी है. जंगल में चारों तरफ पक्षियों की बढ़ती संख्या दिखने लगी (migratory birds in Keoladeo National Park) है. पर्यटन सीजन के पहले महीने में ही उद्यान में करीब 100 से अधिक प्रजाति के देसी विदेशी पक्षियों ने डेरा डाल लिया है. पेड़ों पर घोंसलों में नवजात पक्षियों का कलरव भी गूंजने लगा है. ऐसे में उद्यान से जुड़े नेचर गाइड और अन्य लोगों में इस पर्यटन सीजन से अच्छी उम्मीद जाग गई है. घना में पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया है.

इन प्रजातियों के पक्षी पहुंचे: नेचर गाइड अंसार खान ने बताया कि घना में सितंबर और अक्टूबर माह में हुई बरसात से काफी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल गया है. अच्छी मात्रा में पानी मिलने की वजह से उद्यान में देसी-विदेशी पक्षी पहुंचने लगे हैं. खान ने बताया कि उद्यान में ओपन बिल स्टार्क, पेंटेड स्टार्क, आईबिस समेत सेंट्रल एशिया से गार्गनी, पिंटेल, शोबलर, कॉमन टील भी पहुंच गए हैं. इन दिनों उद्यान में करीब 100 से अधिक प्रजाति के पक्षियों ने नेस्टिंग कर ली है. आसपास के जंगल में भी पक्षियों ने अच्छी मात्रा में नेस्टिंग की है. स्पूनबिल, ईग्रेट, आईबिस के घोंसलों में नवजात पक्षियों का कलरव सुनाई देने लगा है.

घना पहुंचे 100 से अधिक प्रजाति के देसी-विदेशी पक्षी

पढ़ें: जल संकट से जूझते घना पर मानसून हुआ मेहरबान, 100 एमसीएफटी से अधिक पानी मिलने की उम्मीद

400 एमसीएफटी से अधिक पानी मिला: उद्यान में यूं तो एक पर्यटन सीजन के लिए करीब 550 एमसीएफटी पानी की जरूरत होती है. इस बार मानसूनी सीजन में कम बरसात के चलते घना की जरूरत पूरी नहीं हो पाई. लेकिन लौटते मानसून की बरसात और अक्टूबर माह में हुई बरसात से घना इस सीजन में जलसंकट से उबर गया. उद्यान को करीब 400 एमसीएफटी से अधिक पानी की आवक हुई है. जिससे उद्यान की रौनक लौट आई है.

पढ़ें: Keoladeo National Park : विश्व विरासत पर मंडरा रहा जलसंकट, शहरवासियों के हिस्से के पेयजल से तर करना पड़ रहा घना

पहुंचने लगे पर्यटक: अक्टूबर माह को पर्यटन का पहला महीना माना जाता है, लेकिन उद्यान में सितंबर माह में ही अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंचना शुरू हो गए थे. सितंबर माह में घना में कुल 4013 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 235 विदेशी पर्यटक शामिल थे. वहीं अक्टूबर माह में भी पर्यटक अच्छी संख्या में पहुंच रहे हैं. वीकेंड में पूरे एनसीआर और उत्तर प्रदेश के पर्यटक अच्छी संख्या में घना घूमने आ रहे हैं.

भरतपुर. बीते दो माह की बरसात ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में पानी की पूर्ति कर दी है. जंगल में चारों तरफ पक्षियों की बढ़ती संख्या दिखने लगी (migratory birds in Keoladeo National Park) है. पर्यटन सीजन के पहले महीने में ही उद्यान में करीब 100 से अधिक प्रजाति के देसी विदेशी पक्षियों ने डेरा डाल लिया है. पेड़ों पर घोंसलों में नवजात पक्षियों का कलरव भी गूंजने लगा है. ऐसे में उद्यान से जुड़े नेचर गाइड और अन्य लोगों में इस पर्यटन सीजन से अच्छी उम्मीद जाग गई है. घना में पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया है.

इन प्रजातियों के पक्षी पहुंचे: नेचर गाइड अंसार खान ने बताया कि घना में सितंबर और अक्टूबर माह में हुई बरसात से काफी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल गया है. अच्छी मात्रा में पानी मिलने की वजह से उद्यान में देसी-विदेशी पक्षी पहुंचने लगे हैं. खान ने बताया कि उद्यान में ओपन बिल स्टार्क, पेंटेड स्टार्क, आईबिस समेत सेंट्रल एशिया से गार्गनी, पिंटेल, शोबलर, कॉमन टील भी पहुंच गए हैं. इन दिनों उद्यान में करीब 100 से अधिक प्रजाति के पक्षियों ने नेस्टिंग कर ली है. आसपास के जंगल में भी पक्षियों ने अच्छी मात्रा में नेस्टिंग की है. स्पूनबिल, ईग्रेट, आईबिस के घोंसलों में नवजात पक्षियों का कलरव सुनाई देने लगा है.

घना पहुंचे 100 से अधिक प्रजाति के देसी-विदेशी पक्षी

पढ़ें: जल संकट से जूझते घना पर मानसून हुआ मेहरबान, 100 एमसीएफटी से अधिक पानी मिलने की उम्मीद

400 एमसीएफटी से अधिक पानी मिला: उद्यान में यूं तो एक पर्यटन सीजन के लिए करीब 550 एमसीएफटी पानी की जरूरत होती है. इस बार मानसूनी सीजन में कम बरसात के चलते घना की जरूरत पूरी नहीं हो पाई. लेकिन लौटते मानसून की बरसात और अक्टूबर माह में हुई बरसात से घना इस सीजन में जलसंकट से उबर गया. उद्यान को करीब 400 एमसीएफटी से अधिक पानी की आवक हुई है. जिससे उद्यान की रौनक लौट आई है.

पढ़ें: Keoladeo National Park : विश्व विरासत पर मंडरा रहा जलसंकट, शहरवासियों के हिस्से के पेयजल से तर करना पड़ रहा घना

पहुंचने लगे पर्यटक: अक्टूबर माह को पर्यटन का पहला महीना माना जाता है, लेकिन उद्यान में सितंबर माह में ही अच्छी संख्या में पर्यटक पहुंचना शुरू हो गए थे. सितंबर माह में घना में कुल 4013 पर्यटक पहुंचे, जिनमें 235 विदेशी पर्यटक शामिल थे. वहीं अक्टूबर माह में भी पर्यटक अच्छी संख्या में पहुंच रहे हैं. वीकेंड में पूरे एनसीआर और उत्तर प्रदेश के पर्यटक अच्छी संख्या में घना घूमने आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 15, 2022, 12:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.