ETV Bharat / city

भरतपुर में लड़की की हत्या पर प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने जताया खेद

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 9:49 PM IST

भरतपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में मंगलवार सुबह एक लड़की की हत्या के मामले में जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने खेद जताया है. घटना के बाद प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को अपराधी को ढूंढकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

girl murder in bharatpur, mahesh joshi
भरतपुर में लड़की की हत्या पर प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने जताया खेद

भरतपुर. शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में मंगलवार सुबह एक लड़की की हत्या के मामले में जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने खेद जताया है. घटना के बाद प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को अपराधी को ढूंढकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

भरतपुर में लड़की की हत्या

पढे़ं: जयपुर: डिजिटल प्रिंटर से नकली नोट छापने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख 80 हजार रुपए के नोट बरामद

महेश जोशी ने बताया कि पुलिस विभाग कानून व्यवस्था पर पूर्ण मुस्तैदी के साथ निगरानी रखकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रकरणों का खुलासा कर रहा है. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में हुई घटना में निर्दोष बालिका की हत्या निंदनीय है. इस घटना में लिप्त अपराधी की पहचान हो चुकी है. पुलिस विभाग परिवारजनों से अपराधी के छुपने के संभावित स्थानों की जानकारी लेकर दबिश की कार्रवाई कर रहा है. प्रभारी मंत्री ने उम्मीद जताई कि जल्द ही पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर घटना के कारणों का खुलासा करेगी और अपराधी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर क्षेत्र में एक युवक ने 19 साल की लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी मृतक लड़की के घर के पास ही रहता था. लड़की अपनी छत पर पानी की टंकी देखने के लिए आई थी तभी पहले से घात लगाया बैठे आरोपी ने लड़की को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.

भरतपुर. शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में मंगलवार सुबह एक लड़की की हत्या के मामले में जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने खेद जताया है. घटना के बाद प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को अपराधी को ढूंढकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

भरतपुर में लड़की की हत्या

पढे़ं: जयपुर: डिजिटल प्रिंटर से नकली नोट छापने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख 80 हजार रुपए के नोट बरामद

महेश जोशी ने बताया कि पुलिस विभाग कानून व्यवस्था पर पूर्ण मुस्तैदी के साथ निगरानी रखकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रकरणों का खुलासा कर रहा है. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में हुई घटना में निर्दोष बालिका की हत्या निंदनीय है. इस घटना में लिप्त अपराधी की पहचान हो चुकी है. पुलिस विभाग परिवारजनों से अपराधी के छुपने के संभावित स्थानों की जानकारी लेकर दबिश की कार्रवाई कर रहा है. प्रभारी मंत्री ने उम्मीद जताई कि जल्द ही पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर घटना के कारणों का खुलासा करेगी और अपराधी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

गौरतलब है कि मंगलवार सुबह शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर क्षेत्र में एक युवक ने 19 साल की लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी मृतक लड़की के घर के पास ही रहता था. लड़की अपनी छत पर पानी की टंकी देखने के लिए आई थी तभी पहले से घात लगाया बैठे आरोपी ने लड़की को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.