भरतपुर. शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में मंगलवार सुबह एक लड़की की हत्या के मामले में जिला प्रभारी मंत्री डॉ. महेश जोशी ने खेद जताया है. घटना के बाद प्रभारी मंत्री महेश जोशी ने कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों को अपराधी को ढूंढकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पढे़ं: जयपुर: डिजिटल प्रिंटर से नकली नोट छापने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख 80 हजार रुपए के नोट बरामद
महेश जोशी ने बताया कि पुलिस विभाग कानून व्यवस्था पर पूर्ण मुस्तैदी के साथ निगरानी रखकर जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत प्रकरणों का खुलासा कर रहा है. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर में हुई घटना में निर्दोष बालिका की हत्या निंदनीय है. इस घटना में लिप्त अपराधी की पहचान हो चुकी है. पुलिस विभाग परिवारजनों से अपराधी के छुपने के संभावित स्थानों की जानकारी लेकर दबिश की कार्रवाई कर रहा है. प्रभारी मंत्री ने उम्मीद जताई कि जल्द ही पुलिस अपराधी को गिरफ्तार कर घटना के कारणों का खुलासा करेगी और अपराधी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर क्षेत्र में एक युवक ने 19 साल की लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी मृतक लड़की के घर के पास ही रहता था. लड़की अपनी छत पर पानी की टंकी देखने के लिए आई थी तभी पहले से घात लगाया बैठे आरोपी ने लड़की को गोली मार दी. जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.