भरतपुर. जिले में अवैध खनन माफिया के खिलाफ अब वन विभाग और पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. जिले में खनन माफिया के खिलाफ जमकर कार्रवाई की जा रही है. सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने पत्थर खनन माफिया के खिलाफ करते हुए अवैध पत्थरों से भरे 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं. लेकिन, आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. फिलहाल खनन माफिया के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: भंवरी देवी अपहरण हत्या मामले में आरोपी पूर्व विधायक महिपाल मदेरणा को कैंसर की पुष्टि
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ लोग पत्थरों से भरी 3 ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जा रहे हैं, जिसके बाद वन विभाग टीम ने नगला गोपाल के पास अवैध खनन माफियाओं को धर दबोचा. ट्रैक्टर-ट्रॉली चालको से पत्थरों के कागजात के बारे में पूछा गया, लेकिन वो कोई स्पष्ट जबाब नहीं दे पाए और मौके से फरार हो गए. इसके बाद वन विभाग की टीम ने अवैध पत्थर से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर खनन माफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें: अब बच्चे खो चुके पिता की गुहार, हमारे तो चिराग बुझ गए..लेकिन किसी और के साथ ना हो अनहोनी
वहीं, वन विभाग के कर्मचारियों के अनुसार शुक्रवार को कुछ खनन माफिया अवैध रूप से पत्थरों का खनन कर ले जा रहे थे. मुखबिर की सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने उन्हें नगला गोपाल इलाके में पकड़ लिया और जब उनसे कागजात के बारे में पूछा तो वो मौके से फरार हो गए, जिसके बाद खनन माफिया के खिलाफ ट्रैक्टर-ट्रॉली के नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.