भरतपुर. शहर की कृषि उपज मंडी में गाजर बेचने आए एक किसान के ट्रैक्टर ट्रॉली को अज्ञात चोर चुरा ले गए. किसान ने गाजर बेचने के बाद ट्रैक्टर को एक जगह खड़ा कर दिया और सर्दी से बचने के लिए अलाव तापने लगा, लेकिन थोड़ी देर बाद जब किसान वापस उस जगह लौटा तो वहां से ट्रैक्टर ट्रॉली गायब मिले. पीड़ित किसान ने इस संबंध में भरतपुर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है.
जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र के चकहसना गांव निवासी एसडी मस्तराम ने भरतपुर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है. जिसमें लिखा है कि 3 जनवरी को रात करीब 3 बजे वो अपने ट्रैक्टर ट्रॉली में गाजर बेचने के लिए भरतपुर की कुम्हेर गेट स्थित कृषि उपज मंडी में आया. यहां उसने मंडी में गाजर बेचे और उसके बाद अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को कालीचरण एंड संस दुकान के पीछे खड़ा कर दिया.
पीड़ित ने बताया कि सुबह 4 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े करने के बाद वो पास में ही अलाव तापने लग गया, लेकिन थोड़ी देर बाद जब वो ट्रैक्टर ट्रॉली खड़े करने वाली जगह पर लौटा तो वहां से ट्रैक्टर ट्रॉली गायब मिले. मंडी में आस-पास भी ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाश की, लेकिन कहीं पर कोई सुराग नहीं लगा. आखिर में पीड़ित ने 100 नंबर पर फोन कर इसकी शिकायत की.
पढ़ें- सांड को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाला आरोपी गिरफ्तार, 6 आरोपी अब भी फरार
बाद में पीड़ित ने कोतवाली थाने में देहरा गांव निवासी मुकुट पुत्र हरि के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है, जिसमें उसने लिखा है कि मुकुट नामक व्यक्ति ने उसके ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी कराने की दो बार धमकी दी थी.