भरतपुर. शहर के पाई बाग इलाके में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अगर हादसा हो जाता तो ना जाने कितनी जाने चली जाती. जानकारी के अनुसार पाई बाग स्थित मैरिज होम में शादी समारोह में गाड़ी लेकर आए लोगों की कार बैक करते समय एक विद्युत पोल से टकरा गई और बिजली का खंभा वहां पर पास में खड़ी एक कार पर जा गिरा. विद्युत पोल गिरते ही कार में सवार लोगों में हड़कंप सा मच गया.
चारों तरफ बिजली के तार भी टूट कर बिखर गए और रास्ता अवरुद्ध हो गया. तुरंत ही स्थानिय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी और क्षेत्र की बिजली सप्लाई को बंद करा दिया गया. लेकिन ये पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिन्होंने हालातों का जायजा लिया.
पढ़ेंः सीएम गहलोत की दो टूक, कहा- जो जनता की सुनवाई में बरतेगा कोताही, उस अफसर पर पूरी नजर
बता दें कि काफी देर तक लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी. फिलहाल विद्युत कर्मी विद्युत पोल को बदलने के कार्य में जुटे हुए हैं. इसके अलावा मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के अधिकारियों ने विद्युत पोल गिराने वाले कार चालक पर करीब 10 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है. जिससे विद्युत विभाग को होने वाले नुकसान की भरपाई की जाएगी.
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत पोल काफी दिनों से जर्जर अवस्था में था और कभी भी हादसा हो सकता था. जर्जर विद्युत पोल की कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. अगर इस घटना में गाड़ियों में करंट दौड़ जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.