भरतपुर. शहर की काली बगीची क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े चलती कार में एक डॉक्टर दंपती को गोली मार दी गई. बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे. उनका अबतक कोई सुराग नहीं लगा है. इस पूरी घटना को 2 साल पहले सूर्य सिटी में महिला चिकित्सक और उसकी सास द्वारा एक महिला और उसके बच्चे को मकान में बंद कर जला देने की घटना से जोड़ कर देखा जा रहा है.
सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि काली बगीची क्षेत्र में श्रीराम हॉस्पिटल संचालक डॉ. सुदीप गुप्ता और उसकी पत्नी डॉक्टर सीमा गुप्ता शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे अपनी कार से हीरादास की तरफ जा रहे थे. तभी बाइक सवार कुछ बदमाश आए और कार में सवार डॉक्टर दंपती को गोली मार दी. डॉक्टर सुदीप गुप्ता को सिर में और उनकी पत्नी डॉ. सीमा के सीने में गोली लगी. दोनों को आरबीएम जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: बंधक बनाकर 21 लाख से अधिक की लूट और 65 तोला सोना लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार
घटना की सूचना पाकर पुलिस और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद शहर में जगह-जगह नाकाबंदी करा दी और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: पत्नी के प्रेमी के साथ चले जाने से खफा युवक ने की आत्महत्या
प्रेमिका और बेटे को जिंदा जलाकर मार दिया था!
इस पूरी घटना को दो साल पहले सूर्य सिटी में घटित हुई घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. 7 नवंबर 2019 को सूर्य सिटी के एक मकान में डॉ. सीमा गुप्ता और उसकी सास ने डॉ. सुदीप की कथित प्रेमिका और उसके 6 साल के बेटे को मकान में जिंदा जलाकर मार दिया था. इस पूरे मामले में डॉक्टर दंपती और उनकी मां जेल जा चुके थे. हालांकि, इसकी अभी तक किसी ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.