भरतपुर. जिले की सरसों मंडी के पार्क में एक कमरे के अंदर बने टैंक में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पर रेलवे चौकी पुलिस और सीओ सिटी हवा सिंह मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव को बाहर निकलवाया गया. वहीं, शव का पोस्टमार्टम मगंलवार को करवाया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक सोगर गांव का निवासी देशराज भरतपुर में सरसों मंडी में चौकीदारी का काम करता था. वह एक पार्क में बने कमरे में रहा करता था. करीब 07 दिन पहले देशराज अचानक गायब हो गया. जिसके बाद देशराज के परिजनों ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं लगा.
वहीं, दूसरी तरफ देशराज के गायब होने के बाद सरसो मंडी के यूनियन ने दूसरा चौकीदार नौकरी पर रख लिया. लेकिन सोमवार को जब नया चौकीदार देशराज के कमरे में उसका सामान निकालने के लिए गया तो उसने टैंक में देखा तो उसमें एक शव तैर रहा था.
पढ़ें- कामांः पुलिस की गिरफ्त में 2 गौ तस्कर, जब्त टेंपो से गौ वंश बरामद
जिसके बाद उसने मंडी के लोगों को इस बारे में बताया और पुलिस को मौके पर बुलाया गया. मौके से पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शव के पोस्टमार्टम के लिए जिला आरबीएम अस्पताल भिजवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पायेगा की देशराज की मौत कैसे हुई है.