भरतपुर. जिले में सोमवार को जिला प्रशासन और लूपिन फाउंडेशन की ओर से जिला स्तरीय विशेष कोविड-19 जन-जागरूकता रैली निकाली गई. ये रैली कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार द्धारा घोषित 21 जून से 30 जून तक के जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई. रैली को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल, लूपिन निदेशक सीताराम गुप्ता और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश मालव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान चीन बॉर्डर पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भी 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने बताया कि आमजन को कोरोना संक्रमण के बचाव का संदेश देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और लूपिन फाउंडेशन की ओर से जिला स्तरीय विशेष कोविड-19 जन-जागरूकता रैली रवाना की गई है. ये रैली बिजली घर चौराहे से होते हुए मुख्य बाजार और कुम्हेर गेट तक निकाली जाएगी.
पढ़ें: बीकानेर पर टूटा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 5 लोगों की मौत
जिला कलेक्टर ने कहा कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य भरतपुर में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करना है और अब समय ऐसा आ गया है कि हम सिर्फ जागरूकता से ही कोरोना की चेन तोड़ सकते हैं. इस महामारी का अभी तक कोई पुख्ता इलाज नहीं है. हर व्यक्ति जिम्मेदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करे तो खुद भी संक्रमित होने से बच सकता है और अपने आस-पास के लोगों को भी बचा सकता है.
पढ़ें: जयपुर: जिला कलेक्टर ने की कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत
अभियान के जरिए कोरोना के प्रति जागरूक करने वाला राजस्थान पहला राज्य
कोरोना संक्रमण के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश की गहलोत सरकार ने सोमवार से जागरूकता अभियान का शुभारंभ कर दिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस अभियान की वर्चुअल लॉन्चिंग की. इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में 11,500 ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे. कोरोना वायरस के प्रति अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करने वाला राजस्थान पहला राज्य है.