ETV Bharat / city

SPECIAL: भरतपुर में चैरिटेबल ट्रस्ट बना रहा मेडिकल कॉलेज, गरीबों को मुफ्त इलाज - Bharatpur News

भरतपुर जिले में सरकारी मेडिकल कॉलेज के अलावा अब एक अंतरराष्ट्रीय चैरिटेबल ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज बना रहा है. इस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आम जनता को किस प्रकार सस्ता इलाज और सुविधाएं उपलब्ध होंगी. देखिए ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट...

Free treatment to poor,  Construction of Medical College in Bharatpur
भरतपुर में चैरिटेबल ट्रस्ट बना रहा मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 10:27 PM IST

भरतपुर. 118 देशों में काम कर रही प्रोग्रेसिव यूनिवर्सल सोसायटी की ओर से भरतपुर के देहरा मोड़ पर 80 बीघा जमीन में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. यहां इलाज भी शुरू हो गया है. खास बात यह है कि मरीजों को 'नो प्रॉफिट नो लॉस' पर इलाज की सुविधाएं दी जा रही है. क्षेत्र के बीपीएल श्रेणी के मरीजों का मुफ्त उपचार भी किया जा रहा है. पहले चरण में अस्पताल में 375 बेड की सुविधा होगी. मेडिकल कॉलेज में MBBS की 150 सीटें रखी जाएंगी.

भरतपुर में चैरिटेबल ट्रस्ट बना रहा मेडिकल कॉलेज

पढ़ें- Special: जन अनुशासन पखवाड़े में नहीं दिखा अनुशासन, बिगड़े हालात...बेड नहीं, अब कुर्सियों पर देना पड़ रही ऑक्सीजन

OPD और इमरजेंसी सुविधा शुरू

प्रोग्रेसिव यूनिवर्सल सोसायटी की सचिव साध्वी आनंद हितेषणा ने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर परिसर में छोटे-छोटे भवन तैयार कर 12 बेड का इनडोर, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आउटडोर और इमरजेंसी सुविधाओं के साथ ही ऑपेरशन सुविधा शुरू कर दी गई है.

600 करोड़ का प्रोजेक्ट

80 बीघा जमीन पर 600 करोड़ की लागत से ये प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. इसमें मेडिकल कॉलेज और 375 बेड की सुविधा वाले अस्पताल के साथ ही आयुर्वेदिक और अरोमा चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इस प्रोजेक्ट का प्रथम चरण का काम एक साल में पूरा करने का प्रयास है.

Free treatment to poor,  Construction of Medical College in Bharatpur
मेडिकल कॉलेज

पढ़ें- SPECIAL : कोटा रेलवे स्टेशन पर तैयार है आइसोलेशन ट्रेन...20 कोच में 320 मरीज हो सकेंगे भर्ती

BPL श्रेणी के 180 मरीजों को मुफ्त उपचार

सचिव साध्वी आनंद हितेषणा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नींव रखने से पहले संस्था की ओर से आगरा, मथुरा और भरतपुर में सर्वे किया गया था. इस दौरान भरतपुर के डेहरा मोड़ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों में शिक्षा का स्तर और चिकित्सा सुविधाओं का अभाव लगा. इसलिए इस क्षेत्र को इस प्रोजेक्ट के लिए चुना गया.

सर्वे के दौरान क्षेत्र के करीब 180 बीपीएल श्रेणी के लोगों को हेल्थ कार्ड भी दिए गए हैं. इनको OPD फीस, इनडोर सुविधा और जांच की फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

भरतपुर. 118 देशों में काम कर रही प्रोग्रेसिव यूनिवर्सल सोसायटी की ओर से भरतपुर के देहरा मोड़ पर 80 बीघा जमीन में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है. यहां इलाज भी शुरू हो गया है. खास बात यह है कि मरीजों को 'नो प्रॉफिट नो लॉस' पर इलाज की सुविधाएं दी जा रही है. क्षेत्र के बीपीएल श्रेणी के मरीजों का मुफ्त उपचार भी किया जा रहा है. पहले चरण में अस्पताल में 375 बेड की सुविधा होगी. मेडिकल कॉलेज में MBBS की 150 सीटें रखी जाएंगी.

भरतपुर में चैरिटेबल ट्रस्ट बना रहा मेडिकल कॉलेज

पढ़ें- Special: जन अनुशासन पखवाड़े में नहीं दिखा अनुशासन, बिगड़े हालात...बेड नहीं, अब कुर्सियों पर देना पड़ रही ऑक्सीजन

OPD और इमरजेंसी सुविधा शुरू

प्रोग्रेसिव यूनिवर्सल सोसायटी की सचिव साध्वी आनंद हितेषणा ने बताया कि प्रारंभिक स्तर पर परिसर में छोटे-छोटे भवन तैयार कर 12 बेड का इनडोर, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आउटडोर और इमरजेंसी सुविधाओं के साथ ही ऑपेरशन सुविधा शुरू कर दी गई है.

600 करोड़ का प्रोजेक्ट

80 बीघा जमीन पर 600 करोड़ की लागत से ये प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है. इसमें मेडिकल कॉलेज और 375 बेड की सुविधा वाले अस्पताल के साथ ही आयुर्वेदिक और अरोमा चिकित्सा सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इस प्रोजेक्ट का प्रथम चरण का काम एक साल में पूरा करने का प्रयास है.

Free treatment to poor,  Construction of Medical College in Bharatpur
मेडिकल कॉलेज

पढ़ें- SPECIAL : कोटा रेलवे स्टेशन पर तैयार है आइसोलेशन ट्रेन...20 कोच में 320 मरीज हो सकेंगे भर्ती

BPL श्रेणी के 180 मरीजों को मुफ्त उपचार

सचिव साध्वी आनंद हितेषणा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की नींव रखने से पहले संस्था की ओर से आगरा, मथुरा और भरतपुर में सर्वे किया गया था. इस दौरान भरतपुर के डेहरा मोड़ और आसपास के क्षेत्रों के लोगों में शिक्षा का स्तर और चिकित्सा सुविधाओं का अभाव लगा. इसलिए इस क्षेत्र को इस प्रोजेक्ट के लिए चुना गया.

सर्वे के दौरान क्षेत्र के करीब 180 बीपीएल श्रेणी के लोगों को हेल्थ कार्ड भी दिए गए हैं. इनको OPD फीस, इनडोर सुविधा और जांच की फ्री सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.