ETV Bharat / city

भरतपुर: नकली सोने की ईंट बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर की जुरहरा थाना पुलिस ने सोने की ईंट के नाम पर ठगी करने के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन टटलूबाजों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो पीतल की ईंट, तीन मोबाइल और एक बाइक को बरामद हुई है.

interstate gang selling fake gold brick, accused arrested
नकली सोने की ईंट बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 10:48 PM IST

भरतपुर. जुरहरा थाना पुलिस ने सोने की ईंट के नाम पर ठगी करने के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन टटलूबाजों के गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो पीतल की ईंट, तीन मोबाइल और एक बाइक को बरामद किया है. थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पीतल की नकली ईंट को सोने की ईंट बताकर लोगों से ठगी करते हुए अंतरराज्यीय टटलूबाज गिरोह के सदस्य जाहुल पुत्र गफूर मेव निवासी ग्राम तिरवाड़ा थाना बिछौर हरियाणा, हासम पुत्र हुसैन खांं मेव निवासी ग्राम तिरवाड़ा थाना बिछौर और जाहिद पुत्र कासम मेव निवासी ग्राम तिरवाड़ा थाना बिछौर को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि कांस्टेबल जसवीर सिंह के पास शनिवार को मोबाइल पर किसी मोहित नामक व्यक्ति फोन आया. उसने बताया कि उसके मकान की खुदाई में सोने की ईटें मिली हैं, जिन्हें वो आधी कीमत में बेचना चाहता है. कांस्टेबल जसवीर ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए कांस्टेबल जसवीर को बोगस ग्राहक बनाकर टेम्पों से भेजा. गिरोह ने उसे जुरहरा और टोल नाका के बीच खूनी नहर पर स्थित पुलिया पर आने को कहा. इस बीच कांस्टेबल मौके पर पहुंच गया, जहां दोपहर करीब 1:30 बजे एक बाइक पर तीन जने कच्चे रास्ते से आए.

तीनों ने जसवीर को एक सोने जैसी दिखने वाली पीतल की ईंट निकालकर दिखाई और बताया कि यह ईंट सोने की है, जो उन्हें मकान की नींव खोदते समय मिली थी. मोहित ने कांस्टेबल से कहा कि वो एक ईंट एक लाख रुपए में दे देगा, जिस पर बोगस ग्राहक बने जसवीर सिंह ने मोहित नाम के व्यक्ति से कहा कि यह सोने की ईंट नकली तो नहीं. इस पर तीनों लोगों ने कहा कि हम इसमें से काटकर तुम्हें सैम्पल देते हैं, जांच करवा लेना. इस बीच संकेत मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर तीनों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें- धातुओं का स्क्रैप लदा ट्रक पुलिस ने बरामद किया, चालक गिरफ्तार

आरोपी मोहित से पूछताछ की तो उसने सोने की ईंट को नकली बताया. इस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी झांसा देकर अब तक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों के व्यक्तियों के साथ ठगी कर चुके हैं. गौरतलब है कि मेवात क्षेत्र में इस तरह के गिरोह के सदस्य बाहरी प्रदेशों के लोगों के मोबाइल पर फोन कर खुदाई में सोने की ईंट निकलने और सस्ते में बेचने का झांसा देकर ठगी करते हैं.

भरतपुर. जुरहरा थाना पुलिस ने सोने की ईंट के नाम पर ठगी करने के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन टटलूबाजों के गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो पीतल की ईंट, तीन मोबाइल और एक बाइक को बरामद किया है. थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि पीतल की नकली ईंट को सोने की ईंट बताकर लोगों से ठगी करते हुए अंतरराज्यीय टटलूबाज गिरोह के सदस्य जाहुल पुत्र गफूर मेव निवासी ग्राम तिरवाड़ा थाना बिछौर हरियाणा, हासम पुत्र हुसैन खांं मेव निवासी ग्राम तिरवाड़ा थाना बिछौर और जाहिद पुत्र कासम मेव निवासी ग्राम तिरवाड़ा थाना बिछौर को गिरफ्तार किया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि कांस्टेबल जसवीर सिंह के पास शनिवार को मोबाइल पर किसी मोहित नामक व्यक्ति फोन आया. उसने बताया कि उसके मकान की खुदाई में सोने की ईटें मिली हैं, जिन्हें वो आधी कीमत में बेचना चाहता है. कांस्टेबल जसवीर ने इस संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचना दी और आरोपियों को पकड़ने के लिए कांस्टेबल जसवीर को बोगस ग्राहक बनाकर टेम्पों से भेजा. गिरोह ने उसे जुरहरा और टोल नाका के बीच खूनी नहर पर स्थित पुलिया पर आने को कहा. इस बीच कांस्टेबल मौके पर पहुंच गया, जहां दोपहर करीब 1:30 बजे एक बाइक पर तीन जने कच्चे रास्ते से आए.

तीनों ने जसवीर को एक सोने जैसी दिखने वाली पीतल की ईंट निकालकर दिखाई और बताया कि यह ईंट सोने की है, जो उन्हें मकान की नींव खोदते समय मिली थी. मोहित ने कांस्टेबल से कहा कि वो एक ईंट एक लाख रुपए में दे देगा, जिस पर बोगस ग्राहक बने जसवीर सिंह ने मोहित नाम के व्यक्ति से कहा कि यह सोने की ईंट नकली तो नहीं. इस पर तीनों लोगों ने कहा कि हम इसमें से काटकर तुम्हें सैम्पल देते हैं, जांच करवा लेना. इस बीच संकेत मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर तीनों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें- धातुओं का स्क्रैप लदा ट्रक पुलिस ने बरामद किया, चालक गिरफ्तार

आरोपी मोहित से पूछताछ की तो उसने सोने की ईंट को नकली बताया. इस पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी झांसा देकर अब तक दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों के व्यक्तियों के साथ ठगी कर चुके हैं. गौरतलब है कि मेवात क्षेत्र में इस तरह के गिरोह के सदस्य बाहरी प्रदेशों के लोगों के मोबाइल पर फोन कर खुदाई में सोने की ईंट निकलने और सस्ते में बेचने का झांसा देकर ठगी करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.