भरतपुर. शहर के मेडिकल कॉलेज के पास मंगलवार रात रफ्तार से जयपुर से आगरा जा रही एक बस पलट गई. जिसमें करीब 30 सवारियां बैठी हुई थी. लेकिन गनीमत रही कि 30 में से 4 लोगों के मामूली चोट आई है. जिनका इलाज जिला आरबीएम अस्पताल में जारी है.
बता दें कि ये प्राइवेट बस जयपुर से आगरा के लिए निकली थी. वहीं बालाजी से इस बस में करीब 20 सवारियां और बैठ गई. जिसमें से कुछ लोग टीकमगढ़ जा रहे थे. घायलों ने बताया कि भरतपुर के मेडिकल कॉलेज के पास आते ही बस लहराने लगी और थोड़ी दूर चलकर पलट गई.
ये पढ़ें: लापरवाहीः सरकारी अस्पताल में डेंगू पीड़ित मरीज को चिकित्साकर्मी ने लगा दिया हार्ट अटैक का इंजेक्शन
आसपास के लोगों से सूचना मिलने पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने इस घटना की सूचना अपने उच्चाधिकारियों को दी. जिसके बाद जिला आरबीएम अस्पताल में पूरा स्टाफ अलर्ट कर दिया गया. साथ ही मौके पर कई एम्बुलेंस भेजी गई. गनीमत रही कि किसी भी सवारी के ज्यादा चोट नहीं आई. 4 सवारियों के मामूली चोट आई. जिनको एम्बुलेंस के जरिये जिला आरबीएम अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज जारी है.
वहीं घटना की सूचना पर पूरा पुलिस प्रशाशन जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचा और घायलों से उनका हालचाल जाना. इस घटना के बाद नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया. जिसके बाद क्रेन की मदद से बस को सीधा करवाया गया और ट्रैफिक को सुचारू किया गया.