ETV Bharat / city

भरतपुर के शातिर लुटेरे: शटर काट ATM से उड़ाई रकम 4 लाख 17 हजार, अब पुलिस कर रही जांच

भरतपुर (Bharatpur) के शातिर लुटेरों ने ATM से लाखों लूट लिए. इस बड़ी लूट का पता सुबह तब चला जब पास के एक दुकानदार (Grocery Shop Owner) ने एटीएम Kiosk (ATM Kiosk) का शटर टूटा हुआ देखा. इस बड़ी वारदात में कुल 4 लाख 17000 का कैश लुटेरे ले उड़े हैं.

ATM Loot
एटीएम लूट
author img

By

Published : Sep 19, 2021, 1:05 PM IST

Updated : Sep 19, 2021, 2:03 PM IST

दुकानदार ने दी सूचना

इस बात का पता बस स्टैंड पर इंडी कैश एटीएम (ATM) के पास परचून की दुकान मालिक (Grocery Shop Owner) को पता चला. फिर उसने बैंक कर्मचारी को फोन किया. बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचा और उसने पुलिस को सूचित किया.

गैस कटर का इस्तेमाल

मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद बताया कि एटीएम को गैस कटर के जरिए काटा गया और कैश निकाला गया. परचून दुकान मालिक ने बताया कि वह सुबह करीब 5:30 बजे अपनी दुकान खोलने आया तो उसने शटर कटा पाया. जिस पर उसने फौरन बैंक कर्मी को फोन किया.

भरतपुर: जिले के डीग कस्बे में पिछले कुछ दिनों से चोरी और लूट की कई वारदातें हुई है. इसी कड़ी में लाखों की लूट की एक और वारदात जुड़ गई. कस्बे के किशन लाल जोशी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नए बस स्टैंड के पास लगे इंडी कैश एटीएम (ATM) में से करीब ₹4,17000 पार कर लिए गए.

राजस्थान : सरेराह अगवा कर विवाहिता से गैंगरेप...

दुकानदार ने दी सूचना

इस बात का पता बस स्टैंड पर इंडी कैश एटीएम (ATM) के पास परचून की दुकान मालिक (Grocery Shop Owner) को पता चला. फिर उसने बैंक कर्मचारी को फोन किया. बैंक कर्मचारी मौके पर पहुंचा और उसने पुलिस को सूचित किया.

गैस कटर का इस्तेमाल

मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद बताया कि एटीएम को गैस कटर के जरिए काटा गया और कैश निकाला गया. परचून दुकान मालिक ने बताया कि वह सुबह करीब 5:30 बजे अपनी दुकान खोलने आया तो उसने शटर कटा पाया. जिस पर उसने फौरन बैंक कर्मी को फोन किया.

Last Updated : Sep 19, 2021, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.